टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पटियाला जेल में बंद भाई राजोवाना ने लोगोंवाल से मुलाकात के बाद खत्म की भूख हड़ताल

पटियाला की केंद्रीय जेल में 23 सालों से फांसी की सजा के लिए सजायाफता भाई बलवंत सिंह राजोवाना द्वारा 5 दिन पहले रखी गई अनिश्चितकाल भूख हड़ताल

03:02 PM Jul 21, 2018 IST | Desk Team

पटियाला की केंद्रीय जेल में 23 सालों से फांसी की सजा के लिए सजायाफता भाई बलवंत सिंह राजोवाना द्वारा 5 दिन पहले रखी गई अनिश्चितकाल भूख हड़ताल

लुधियाना-पटियाला : पटियाला की केंद्रीय जेल में 23 सालों से फांसी की सजा के लिए सजायाफता भाई बलवंत सिंह राजोवाना द्वारा 5 दिन पहले रखी गई अनिश्चितकाल भूख हड़ताल आज देर शाम खत्म कर दी गई है। यह जानकारी राजोवाना की बहन कमलदीप कौर ने राजोवाना से हुई मुलाकात के बाद दी।

इससे पहले शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल पटियाला में भाई बलवंत सिंह राजोवाना से डेढ़ घंटे तक मुलाकात की थी। उनके अतिरिक्त इस अवसर पर अकाली विधायक हरिंद्र चंदू माजरा और करनेल सिंह नाभा भी मोजूद थे। मुलाकात के बाद लोगोंवाल ने बाहर आकर स्पष्ट किया कि भाई राजोवाना जल्द ही शाम तक अपनी भूख हड़ताल खत्म कर सकते है। भूख हड़ताल के दौरान राजोवाना का वजन 5-6 किलो कम हो चुका था।

राजोवाना ने शिरोमणि कमेटी द्वारा फांसी को उम्रकैद में तबदील करने के लिए राष्ट्रपति के पास डाली गई अपील पर उचित कार्यवाही ना करने के आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल शुरू की थी। हालांकि राजोवाना घोषित सभी सजाएं पूरी कर चुके हैं लेकिन फांसी की सजा पर अमल नहीं किया जा रहा था।

स्मरण रहे कि कल ही शिरोमणि कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल और सांसद सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा की अध्यक्षता में शिरोमणि अकाली दल का विशेष प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से राजोवाना के मामले में मुलाकात की थी और राजनाथ सिंह द्वारा सजा के मामले में जल्द फैसला लिए जाने के लिए सहमति के बारे में बताया था। उन्होंने भी राजोवाना को भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की और आज राजोवाना ने अपनी बहन के साथ हुई मुलाकात के बाद भूख हड़ताल खत्म कर दी। मीडिया से बातचीत करते हुए लोंगोवाल ने कहा कि उनके साथ हुई बातचीत के बाद राजोवाना संतुष्ट नजर आएं। उन्होंने बताया कि 2012 में डाली गई अपील के मामले में गृहमंत्री ने जल्द ही फैसला लिए जाने का भरोसा दिया है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article