Rajya Sabha Election : बीजेपी को हराने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले MVA को वोट देगी ओवैसी की AIMIM
AIMIM ने बीजेपी को हारने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया है।
09:41 AM Jun 10, 2022 IST | Desk Team
महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव है। चुनाव से ठीक पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने सभी को चौंका दिया है। AIMIM ने बीजेपी को हारने के लिए शिवसेना के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया है।
Advertisement
औरंगाबाद से एआईएमआईएम के लोकसभा सदस्य इम्तियाज जलील ने मतदान से ठीक पहले इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्वीट किया, “राज्यसभा सीट के लिए महाराष्ट्र से हमारे एआईएमआईएम के दो विधायकों को कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देने के लिए कहा गया है। हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।”
Rajya Sabha Election 2022 : चार राज्यों की 16 सीटों पर आज मतदान, शिवसेना ने किया जीत का दावा
उन्होंने कहा, “राज्यसभा चुनाव में BJP को हराने के लिए हमारी पार्टी ने महा विकास आघाडी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। शिवसेना के साथ हमारा राजनीतिक व वैचारिक विरोध जारी रहेगा।” उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे 2 विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे।
महाराष्ट्र से छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने चार उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों को उतारा है। महाराष्ट्र में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 42 विधायक चाहिए। ऐसा दो दशक बाद हो रहा है जब राज्यसभा चुनाव में मतदान की स्थिति आई है। मतदान की प्रक्रिया नौ बजे शुरू हुई और यह शाम चार बजे तक चलेगी।
Advertisement