Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ब्रेकअप की खबरों पर ट्रोलर्स पर कुछ यूं भड़के राकेश बापट, पोस्ट के जरिए दिया करारा जवाब

‘बिग बॉस ओटीटी 1’की जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया है । इनके ब्रेकअप को लेकर दोनों के जमकर ट्रोल किया जा रहा है , जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए अब राकेश ने इन ट्रोलर्स की जबरजस्त क्लास लगाई ।

12:37 PM Jul 09, 2022 IST | Desk Team

‘बिग बॉस ओटीटी 1’की जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापट का ब्रेकअप हो गया है । इनके ब्रेकअप को लेकर दोनों के जमकर ट्रोल किया जा रहा है , जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए अब राकेश ने इन ट्रोलर्स की जबरजस्त क्लास लगाई ।

अक्सर देखा जाता है कि ‘बिग बॉस’ शो में आए
हुए कंटस्टेंट की जोडियां बन जाती है । कुछ जोडियां तो शो खत्म होने के बाद भी बरकरार
रहती है, लेकिन कुछ जोडियां ऐसी भी रही जो शो के दौरान तो खूब चर्चा में रही पर शो
खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी खत्म हो गया । कुछ ऐसा ही हाल हुआ ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में चर्चा में आई शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी का ।

Advertisement

‘बिग बॉस ओटीटी’ के
पहले सीजन में यूं तो कई जोडियां बनी , लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी । शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा ।
दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया । दोनों को शो के दौरान काफी वक्त
साथ में बिताते और बात करते देखा गया था । हालांकि दोनों में लडाईयां भी खूब
देखने को मिली , लेकिन फैंस को दोनों साथ में बेहद पसंद आते थे । ‘बिग बॉस ओटीटी’ के
बाद शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई। इस दौरान जब शमिता अपने आप को काफी अकेला
महसूस कर रही थी , उस वक्त कुछ दिनों के लिए राकेश बापट शो में आए । कुछ दिन शो
में रहने के बाद राकेश की शो से वापसी हो गई और शमिता उन्हें काफी मिस करने लगी

 

शो के दौरान जिस
जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थे, वह जोड़ी शो के बाद अलग हो गई । पिछले कुछ दिनों
से शमिता शेट्टी और राकेश बापट की ब्रेकअप की खबरें जोरों शोरों से चल रही है । ब्रेकअप
को लेकर शमिता शेट्टी और राकेश बापट को जमकर निशाना बनाया जा रहा है । लोग भी कई तरह के सवाल कर रहे है । बीते कई दिनों से यह सिलसिला यूं ही बना
हुआ है , लेकिन अब इस पूरे मामले पर राकेश बापट का गुस्सा लगता है सांतवें आसमान
पर पहंच गया है । राकेश ने अब इस मामले पर
अपनी बात सामने रखी और तरह तरह के सवाल करने वालों पर जमकर निशाना साधा ।

 राकेश बापट ने
अपनी ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की
है । इस पोस्ट में राकेश लिखते है
, “कौन किसे डेट कर रहा है? कौन किसे धोखा दे
रहा है
? किसने क्या पहना है?
किसका परिवार अच्छा है और किसका बुरा? बनाम दुनिया में मेरा क्या योगदान है जहां मैं
रहता हूं
? मेरे खुद के लिए मेरी दूर
दृष्टि क्या है
, मेरे परिवार के
लिए क्या है और मैं दूसरों की कैसे मदद कर सकता हूं
? मेरे लॉन्ग टर्म गोल्स क्या हैं। मैं निजी तौर पर कितना
खर्च करता हूं और मैं इन्हें बचा कैसे सकता हूं। मुझे क्या चीजें सीखने की जरूरत
हैं। मैं खुद को बेहतर कैसे कर सकता हूं
?” क्या हम अपनी इन बातों को
थोड़ा बदल सकते हैं। राकेश बापट की यह लॉग इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही
है ।


राकेश बापट इस पोस्ट
के जरिए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए उन पर जबरजस्त भड़कते हुए नजर आए
। राकेश का उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट करने वालों पर भड़कने वाला पोस्ट जहां एक तरफ काफी चर्चा में
बना है , वहीं दूसरी ओर काफी पसंद भी किया जा रहा है । राकेश की इस पोस्ट को फैंस का
ढेर सारा सपोर्ट मिल रहा है ।
कई लोगों को राकेश का खुद
के लिए
स्टैंड लेने का यह अंदाज
काफी पसंद आया ।

Advertisement
Next Article