Shamita Shetty और Raqesh Bapat के ब्रेकअप के लिए राकेश की एक्स वाइफ हो रही ट्रोल, Ridhi Dogra ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
बिग बॉस ओटीटी 1′ की खूबसरत जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी टूट गई है। इस जोड़ी के फैंस अब इसके पीछे रिद्धि डोगरा का हाथ मानते हुए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। राकेश और शमिता के ब्रेकअप की खबरों पर बार बार रिद्धि डोगरा का नाम घसीटा जा रहा है। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद अब जाकर रिद्धि डोगरा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन तमाम ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
‘बिग बॉस ओटीटी’ के
पहले सीजन से चर्चा में आई शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी शो के बाद अलग हो गई। इस शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब
पसंद किया ,लेकिन हाल ही में खबर आई कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करते हुए ब्रेकअप
कर लिया। इनके ब्रेकअप की खबरों से दोनों के फैंस को झटका लगा तो वहीं अब कुछ लोग राकेश
की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे है।
‘बिग बॉस ओटीटी 1’ की
खूबसरत जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी
टूट गई है। दोनों ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की
थी। इस जोड़ी के फैंस अब इसके पीछे रिद्धि डोगरा का हाथ मानते हुए उन्हें जमकर
ट्रोल कर रहे है। राकेश और शमिता के ब्रेकअप की खबरों पर बार बार रिद्धि डोगरा का
नाम घसीटा जा रहा है। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद अब जाकर रिद्धि डोगरा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन तमाम
ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
रिद्धि डोगरा ने
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ‘ठीक है दोस्तों, मैं देख रही हूं
कि राकेश के कारण बिना किसी कारण मेरे लिए बकवास की जा रही है। राकेश शादी के पहले
और बाद में मेरे दोस्त रहे हैं और मैं अपने सभी दोस्तों के साथ खड़ी हूं और जो कुछ भी वे अपने लिए तय करते हैं, उसमें उनके अच्छे होने की कामना करती हूं’।
रिद्धि डोगरा यहीं
नहीं रूकी। रिद्धि आगे कहती है,’मैं सितारों के
प्रति आपके फैंटेसी और जुनून को समझती हूं, तो मुझे व्यक्तिगत रूप से ट्रोल करने वाले सभी लोगों को गले
लगाना अच्छा लगेगा, क्योंकि मुझे
लगता है कि आप सभी बहुत आहत हैं, लेकिन जो मुझे
इसमें खींचा जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद भी अगर
आप नकारात्मक बने रहना चाहते हैं और अगर मुझे पीटने से आपको अपनी चोट को चैनलाइज
करने में मदद मिलती है तो मुझे आपकी मदद करने में खुशी होगी’।
राकेश बापट और रिद्धि
डोगरा की शादी 2011 में हुई थी। 8 साल बाद 2019 में राकेश और रिद्धि की शादी टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद राकेश
बापट ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में आए जहां उनकी मुलाकात शमिता शेट्टी से हुई। शो में राकेश और शमिता की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन शो के बाद दोनों
का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप के बाद भी उनके फैंस अब रिद्धि डोगरा को जिम्मेदार
मानते हुए ट्रोल कर रहे है, जिसपर रिद्धि ने तमाम ट्रोलर्स की बोलती बंद
कर दी है।