Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोटी मकान और किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता : रामकृपाल यादव

अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखनो को मिलेगा, रक्षा बजट केा 3 लाख करोड करना देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।

08:33 PM Feb 01, 2019 IST | Desk Team

अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखनो को मिलेगा, रक्षा बजट केा 3 लाख करोड करना देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।

पटना : केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव ने बजट को आम, गरीब, मजदूर और किसानो का बजट बताते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की यह न्यू इंडिया के निर्माण का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया उसके दिशा में बढाया सार्थक और सशक्त कदम है, आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने ग्रामीण भारत की अर्थ व्यवस्था, आधारभूत सरंचना एवं कृषि के लिए मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आजीविका के लिए राशि में बढोतरी की है।

जहां यूपीए में मनरेगा के लिए 38 हजार करोड मिलता था वहीं आज वर्ष 2019-20 लिए 60 हजार करोड का उपबंध किया गया है। मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मुहिम के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास का लाभ पहुंचा रही है। रोटी- कपड़ा- मकान और किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 12 करोड छोटे किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की सम्मान राशि, असगंठित क्षेत्र के 10 करोड कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मान- धन पेंशन योजना, आयकर में साढे 6 लाख तक की छूट जैसे कदम एतिहासिक और आने वाले दिनों में इसका पुरे देश की अर्थ व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखनो को मिलेगा, रक्षा बजट केा 3 लाख करोड करना देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article