राखी सावंत ने प्यार में पागलकर बनवाया था पति के नाम का टैटू, अब रिमूव करवाकर रितेश को दिया झटका
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती है। लम्बे समय से उनके और रितेश के बीच टेंशन चल रही है। फिलहाल दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। वही, अब राखी सावंत ने रितेश के नाम का टैटू भी हटवा दिया है।
11:15 AM Apr 30, 2022 IST | Desk Team
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती है। लम्बे समय से उनके और रितेश के बीच चल रही टेंशन की वजह से राखी लाइमलाइट में है। दोनों का रिश्ता अब उस मोड़ पर आ चूका है जहां इनका फिर एक साथ होना नामुमकिन लगता है। बता दे, बिग बॉस 15 से निकलने के बाद राखी और रितेश ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया।
Advertisement
शो के दौरान कई बार रितेश को राखी के साथ रूखा व्यवहार करते हुए देखा गया था, हालांकि हमेशा अपने बेबाक बोलो से सबको चौंका देने वाली राखी उनसे कुछ नहीं कहती थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति रितेश उन्हें छोड़ न दें। फिलहाल शो के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। वही, अब राखी सावंत ने रितेश के नाम का टैटू भी हटवा दिया है।
एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैन्स के साथ इसे शेयर किया। साथ ही राखी ने कहा कि कभी भी प्यार में पागलकर किसी के नाम का टैटू नहीं करवाना नहीं चाहिए।
इस वीडियो में वह अपने शरीर पर से रितेश के नाम का टैटू हटवाती नजर आ रही हैं, साथ ही वह यह कहती भी दिखाई दे रही हैं कि ‘तीन साल की शादी, रितेश तू परमानेंटली मेरी जिंदगी और बॉडी से आउट, जिंदगी में इसलिए कभी कोई टैटू नहीं करवाना चाहिए, प्यार में पगला जाते हैं। फैंस राखी के इस कदम के लिए उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि राखी और रितेश ने साल 2019 में शादी की थी। राखी की शादी की खबरों का खुलासा होने के बाद यह भी खुलासा हुआ था कि रितेश पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है। यहां तक कि उनकी पहली पत्नी ने भी उनके ऊपर कई आरोप लगाए थे। वही फरबरी में ये सोनो अलग हो गए थे।
Advertisement