बॉयफ्रेंड आदिल से उम्र मे बड़ी है राखी सावंत, ये रिश्ता फैमिली को भी नहीं है मंज़ूर, घर पर मचा है बवाल
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट मे रहती है। इन दिनों वो अपने नए बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों मे है। तलाक के ऐलान के बाद राखी ने सबको अपने बॉयफ्रेंड से इंट्रोड्यूस करवाया। वही अब राखी सावंत ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बड़े खुलासे किये है और अपने बॉयफ्रेंड के परिवार को लेकर भी कुछ ज़रूरी बाते बताई है।
10:21 AM May 19, 2022 IST | Desk Team
ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट मे रहती है। इन दिनों वो अपने नए बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों मे है। तलाक के ऐलान के बाद राखी ने सबको अपने बॉयफ्रेंड से इंट्रोड्यूस करवाया। वही अब राखी सावंत ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बड़े खुलासे किये है और अपने बॉयफ्रेंड के परिवार को लेकर भी कुछ ज़रूरी बाते बताई है।
Advertisement
दरअसल, पति से तलाक के बाद राखी का दिल अब एक और शख्स पर आया है, जिसके साथ रिश्ते का इजहार वो खुलेआम करती नजर आ रही हैं। राखी सावंत ने अपने इंटरव्यू में बताया कि रितेश से ब्रेकअप के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थीं और डिप्रेशन से बाहर आने में आदिल ने ही उनकी मदद की है।
राखी ने बताया, ‘मुलाकात के एक महीने के अंदर ही आदिल ने मुझे प्रपोज कर दिया था। मैं उनसे छह साल बड़ी हूं। शुरू में, मैं इस रिश्ते के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। लेकिन उन्होंने मुझे समझाया।’ राखी कहती हैं कि ‘आदिल ने मुझे मलाइका-अर्जुन और प्रियंका-निक जोनस का उदाहरण दिया। आदिल ने मुझे कहा था कि वह मुझे बहुत प्यार करते हैं और फिर मुझे भी उनसे प्यार हो गया।’
राखी सावंत ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘आदिल मैसूर में रहते हैं और एक बिजनेसमैन हैं। वह मुझसे मिलने मुंबई आते हैं। उन्होंने ही मुझे गाड़ी गिफ्ट की थी। आदिल मेरी दोस्त शैली के भाई हैं और शैली ने ही मुझे और आदिल को मिलवाया था। उन्होंने मेरा नंबर शैली से ही लिया था। हमारी फोन पर बातचीत हुई है। लेकिन मैं अब भी थोड़ा कन्फ्यूज हूं।’
राखी सावंत ने बताया कि वह शुरू में थोड़ी कनफ्यूज थीं क्योंकि आदिल का परिवार उन्हें स्वीकार नहीं कर रहा। राखी ने बताया, ‘टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में मैं बहुत ही ग्लैमरस इंसान हूं, आदिल का परिवार मेरे इस रिश्ते के खिलाफ है। बवाल हो गया है उसके घर में। उसके परिवार को नहीं पसंद है मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं। लेकिन अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं खुद को बदल लूंगी। उसे तो हर तरफ से टॉर्चर किया जा रहा है। मैं डरी हुई हूं क्योंकि मुझे तो मुश्किल से प्यार मिला है। उम्मीद है कि उसका परिवार इसे स्वीकार कर लेगा।’
Advertisement