Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Rakhi Sawant viral statement : राखी सावंत सलमान खान के समर्थन में बोली "धरती ‘पर देवता हैं भाईजान"

04:22 PM Oct 27, 2025 IST | Sneha Rai
Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

Rakhi Sawant viral statement : राखी सावंत सलमान खान के समर्थन में बयान देते हुए कहती हैं -‘धरती पर देवता हैं भाईजान’ बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक बयानों और अनोखे अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म दबंग के निर्देशक अभ‍िनव कश्यप और सुपरस्टार सलमान खान के बीच चले विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी है। राखी ने सलमान खान का जोरदार बचाव करते हुए उन्हें “धरती पर देवता” तक कह दिया और अभ‍िनव कश्यप को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने भाईजान पर उंगली उठाई तो वो उन्हें चप्पल से मारेंगी।

अभ‍िनव कश्यप के आरोप

Advertisement
Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

बात तब शुरू हुई जब दबंग (2010) के निर्देशक अभ‍िनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। अभ‍िनव ने दावा किया कि सलमान खान, अरबाज़ खान और सोहेल खान ने उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की थी। उन्होंने लिखा था कि फिल्म दबंग की सफलता के बाद उन्हें सिस्टम से बाहर कर दिया गया और उनकी फिल्मों को रिलीज़ होने से रोका गया। अभ‍िनव के इन आरोपों ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी। कई सितारे जहां चुप रहे, वहीं राखी सावंत खुलकर सलमान खान के समर्थन में उतर आईं।

राखी सावंत का बयान "सलमान खान इंसान नहीं, भगवान हैं"

Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

राखी सावंत ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, “सलमान खान जैसे इंसान इस धरती पर बहुत कम हैं। उन्होंने कितनों की मदद की है, कितनों को काम दिया है, कितनों के घर चल रहे हैं उनके कारण। ऐसे इंसान पर कोई उंगली उठाएगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। जो भी भाईजान को बदनाम करने की कोशिश करेगा, मैं उसे चप्पल से मारूंगी।” राखी ने आगे कहा कि सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के बाहर के कई आम लोगों की भी मदद की है। उन्होंने गरीबों के इलाज से लेकर जरूरतमंदों को घर और राशन तक दिया है। कोरोना के टाइम पर सलमान भाई ने कितने लोगों की मदद की, किसी को नौकरी दी, किसी के अकाउंट में पैसे डाले। वो सच में धरती पर देवता हैं।

फिल्म दबंग ने सलमान खान के करियर को नई ऊंचाई दी

Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

फिल्म दबंग ने सलमान खान के करियर को नई ऊंचाई दी थी। फिल्म में उनके किरदार ‘चुलबुल पांडे’ को जनता ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म के बाद सलमान एक बार फिर ‘मसीहा’ और ‘रॉबिनहुड पांडे’ की छवि में नजर आए। लेकिन फिल्म की सफलता के पीछे निर्देशक अभ‍िनव कश्यप की रचनात्मक सोच भी अहम थी। हालांकि, जब अभ‍िनव ने दबंग 2 के लिए खान परिवार के साथ काम करने से इनकार किया, तब से दोनों पक्षों के बीच मतभेद की खबरें आने लगीं।

राखी सावंत के इमोशंस और सलमान के साथ जुड़ाव

Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

राखी सावंत हमेशा से सलमान खान की फैन रही हैं। बिग बॉस और कई अन्य शोज़ में वह सलमान के प्रति अपनी श्रद्धा जाहिर कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सलमान सिर्फ फिल्मी सितारा नहीं, बल्कि लाखों लोगों के दिलों के हीरो हैं। राखी सावंत कहती हैं भाईजान ने कई एक्टर्स को लॉन्च किया। जब सब लोग किसी के खिलाफ हो जाते हैं, तब भी सलमान किसी का हाथ नहीं छोड़ते। जो लोग उनकी अच्छाई नहीं समझते, वो महा मुर्ख हैं । राखी ने यह भी कहा कि मीडिया को नेगेटिव खबरों से ज्यादा पॉजिटिव खबरों को दिखाना चाहिए ताकि समाज में गलत मैसेज न जाए।

सोशल मीडिया पर राखी का वीडियो वायरल

राखी सावंत का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। कुछ लोगों ने उनके जोश की तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि राखी सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा करती हैं। लेकिन राखी ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया “मैं सच्चाई बोलती हूं, चाहे किसी को बुरा लगे या अच्छा। मैं सलमान भाई के साथ हूं, क्योंकि उन्होंने हमेशा इंसानियत का साथ दिया है।” उनके इस बयान पर सलमान के कई फैंस ने भी उनका समर्थन किया और सोशल मीडिया पर #WeStandWithSalmanKhan ट्रेंड करने लगा।

अभ‍िनव कश्यप ने राखी के बयान पर रिएक्शन

अभ‍िनव कश्यप ने राखी के बयान पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने अपने पुराने आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में कई ताकतवर लोग हैं जो सिस्टम को अपने हिसाब से चलाते हैं। हालांकि, अब तक उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। दूसरी ओर, सलमान खान और उनके परिवार की ओर से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। खान परिवार आमतौर पर ऐसे विवादों में सार्वजनिक बयान देने से बचता है।

राखी ने कहा बॉलीवुड को एकजुट रहना चाहिए

Rakhi Sawant viral statement - Source : Social Media

राखी सावंत ने अपने बयान में यह भी कहा कि बॉलीवुड को एकजुट रहना चाहिए, न कि एक-दूसरे की बुराई करनी चाहिए। “हम सब एक ही इंडस्ट्री से हैं। हमें एक-दूसरे को गिराने की बजाय ऊपर उठाना चाहिए। भाईजान जैसे लोग अगर नहीं होंगे, तो बहुत से लोगों की जिंदगी अंधेरे में चली जाएगी।” राखी सावंत का सलमान खान के समर्थन में बयान फिर एक बार यह साबित करता है कि वह हमेशा बिना डर के अपनी राय रखती हैं। उनकी भाषा भले ही तीखी हो, लेकिन भावनाएं सच्ची हैं। सलमान खान का व्यक्तित्व और समाजसेवा किसी से छिपी नहीं है, वहीं अभ‍िनव कश्यप के आरोप भी बॉलीवुड की सच्चाई का एक पहलू हो सकते हैं।

Also Read : Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos : 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड संग Kriti Sanon का रोमांटिक वेकेशन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Advertisement
Next Article