पिछले दो सालों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं राखी सावंत?अस्पताल में एडमिट हुई एक्ट्रेस
छोटे परदे की ड्रामा क्वीन और कहे तो कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं।दरअसल राखी दो सालों से एक गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा अब राखी ने खुद किया हैं।
11:47 AM Sep 01, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे की ड्रामा क्वीन और कहे तो कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। राखी अक्सर अपने बेबाक बयान और अपने हरकतों को लेकर मीडिया के कैमरे में कैद होती रहती हैं। लेकिन इस बार राखी अपनी हरकतों की वजह से नहीं बल्कि अपनी बिमारी की वजह से हॉस्पिटल में स्पॉट की गयी हैं। दरअसल राखी दो सालों से एक गंभीर बिमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा अब राखी ने खुद किया हैं।
Advertisement
दरअसल, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बीते दिन अपने फैंस को शॉक दिया था। जब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सर्जरी से पहले का डांसिंग वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी के हाथ पर ड्रिप चढ़ते देखा गया था, जिसके बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि राखी की किस बात की सर्जरी हो रही है और उन्हें क्या हुआ है. अब खुद राखी ने इस बात का खुलासा किया है. राखी ने बताया है कि पिछले दो सालों से वह तकलीफ में थीं
वही राखी के इस कठिन समय में उनका बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी उनके साथ साये की तरह मौजूद हैं। वही इस बात की जानकारी भी राखी ने खुद ही दी हैं।
वही आदिल अस्पताल में काफी चिंतित भी नज़र आ रहे थे।साथ ही गर्लफ्रेंड को लेकर आदिल ने कहा कि ‘जब मेरी हीरोइन यहां बैठी है, तो मैं कहां जा सकता हूं?’
Advertisement