Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राखी सावंत के एक्स हस्बैंड ने की इस बिग बॉस कंटेस्टेंट से शादी

04:39 PM Mar 09, 2024 IST | Vrishti Tyagi

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने नए और अतरंगी वीडियोज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।  राखी ने कुछ समय पहले आदिल दुर्रानी से शादी की थी, अब राखी के एक्स हस्बैंड आदिल एक बार फिर से लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं। वही आदिल दुर्रानी जिनपर राखी सावंत ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। आदिल ने भी  मीडिया के सामने राखी के बारे में कई बातें बताई थीं।

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत हमेशा चर्चाओं में रहती है ,वहीं राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी भी अपने बयानों वाले वीडियो से ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह हर दूसरे महीने बनाने में कामयाब रहते हैं। इस बार आदिल अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आदिल खान ने 'बिग बॉस 12' की कंटेस्टेंट सोमी खान के साथ गुपचुप शादी रचा ली है।

आदिल ने की दूसरी शादी

एक रिपोर्ट के मुताबिक आदिल खान ने सोमी से जयपुर में सीक्रेट शादी की है। अब अपनी सीक्रेट शादी को लेकर आदिल खान दुर्रानी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने सोमी संग अपनी शादी पर कहा -  'यह मेरी पहली शादी है। अब आदिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें अपलोड कर दी हैं।  इस निकाह में आदिल और सोमी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में उनके निकाह के पेपर्स हैं।  इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस कपल को शादी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

कौन हैं सोमी खान?

सोमी खान एक एक्ट्रेस हैं और वो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।  सोमी न्याय, केसरिया बालम और हमारा हिंदुस्तान जैसे कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।  सोमी खान सबा खान की बहन हैं।  सोमी की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर सोमी को 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Advertisement
Next Article