राखी विजान ने दयाबेन बनकर दिशा वकानी को रिप्लेस करने की खबरों पर पहली बार दिया अपना रिएक्शन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर लोगो की नज़रे टिकी हुई है। इस शो मे दयाबेन को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। मेकर्स की माने तो शो मे जल्द ही दया की वापसी होने वाली है। रिपोर्ट्स थी कि एक्ट्रेस राखी विजान तारक मेहता में दयाबेन के रूप में दिखेंगी। अब इस पर राखी विजान ने अपना रिएक्शन दिया है।
04:23 PM Jun 20, 2022 IST | Desk Team
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर लोगो की नज़रे टिकी हुई है। इस शो मे दयाबेन को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। मेकर्स की माने तो शो मे जल्द ही दया की वापसी होने वाली है। खबरे थी कि दिशा जल्द ही शो मे वापसी के लिए तैयार है। हालांकि अब ये साफ़ हो चूका है कि दिशा अब शो मे नहीं लौटेंगी। मेकर्स अब दिशा की रिप्लेसमेंट के साथ शो की स्टोरी को आगे बढ़ाने का फैसला कर चुके है।
Advertisement
हाल ही मे खबर आई थी कि मेकर्स की तलाश पूरी हो चुकी है और एक एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया जो दया बनकर तारक मेहता मे एंट्री करने वाली है। रिपोर्ट्स थी कि एक्ट्रेस राखी विजान तारक मेहता में दयाबेन के रूप में दिखेंगी। अब इस पर राखी विजान ने अपना रिएक्शन दिया है।
बता दे, इन खबरों पर राखी खुद भी हैरान हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह की अफवाहों का खंडन किया। राखी ने दिशा और अपनी तस्वीर का एक कोलॉज शेयर किया जिसके नीचे लिखा है, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन के रूप में राखी विजान दिखेंगी?’ तस्वीर को शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी को हैलो, यह खबर अफवाह है, जिससे मैं हैरान हूं। मुझे चैनल या निर्माताओं की ओर से अप्रोच नहीं किया गया है।
यूं तो फैंस ने राखी को सफाई के लिए धन्यवाद दिया। लेकिन फैंस का ये भी कहना है कि अगर राखी दयाबेन की भूमिका निभाती तो उन्हें भी दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिलता क्योंकि वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। वहीं राखी ने मीडिया से बातचीत में इस रिपोर्ट्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मीडिया के लोग मुझे फोन कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कहां ये आई। मुझे लगा कि यह अफवाह खत्म हो जाएगी लेकिन यह बढ़ती रही।’
हालांकि जब उनसे बातचीत में पूछा गया कि अगर भविष्य में उन्हें इस भूमिका के लिए अप्रोच किया जाता है तो क्या वह दयाबेन की भूमिका निभाएगी? इस पर राखी ने कहा, ‘मैं कॉमेडी में खुद को फीट आती हूं यह मुझे स्वाभाविक रूप से आती है, फिर भी में यह बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसे करना इनता मुश्किल भी नहीं होगा।’
Advertisement