For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Raksha Bandhan Gift for Sister: बहन को ये गिफ्ट्स देकर खास बनाएं रक्षा बंधन

07:33 PM Aug 07, 2025 IST | Amit Kumar
raksha bandhan gift for sister  बहन को ये गिफ्ट्स देकर खास बनाएं रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Gift for Sister

Raksha Bandhan Gift for Sister: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें जीवन भर साथ निभाने और सुरक्षा का वादा करता है। इस परंपरा के साथ-साथ भाई अपनी बहन को कोई प्यारा सा तोहफा भी देता है।

अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो चिंता न करें। प्यार जताने के लिए महंगे गिफ्ट की जरूरत नहीं होती। यहां हम कुछ ऐसे सस्ते लेकिन दिल छूने वाले गिफ्ट आइडिया बता रहे हैं जो आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे।

Raksha Bandhan Gift for Sister

1. छोटे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का किट

अगर आपकी बहन को स्किन केयर या मेकअप में दिलचस्पी है, तो आप उसे छोटे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेस वॉश, लिप बाम, मॉइश्चराइजर आदि की एक छोटी सी किट बना कर दे सकते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट्स रोजमर्रा में काम आते हैं और ये गिफ्ट देखकर आपकी बहन जरूर खुश हो जाएगी।

2. यादों से भरा फोटो फ्रेम

एक प्यारी सी तस्वीर जिसमें आप दोनों साथ हों, उसे अच्छे से फ्रेम करा कर बहन को देना एक भावनात्मक तोहफा बन सकता है। खासकर अगर वो तस्वीर बचपन की हो तो उसकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। ये तोहफा हमेशा उनकी यादों में रहेगा।

3. स्टाइलिश पर्स या क्लच

हर लड़की को एक अच्छा पर्स या क्लच पसंद होता है। आप बाजार से एक सुंदर और किफायती क्लच या पर्स चुन सकते हैं, जिसे आपकी बहन रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल कर सके। ये एक प्रैक्टिकल और उपयोगी गिफ्ट साबित होगा।

4. अपने हाथों से बनाएं कुछ खास

अगर आप थोड़े क्रिएटिव हैं, तो अपनी बहन के लिए कुछ खुद से बनाएं। आप एक सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड, स्क्रैपबुक या मैसेज बुक बना सकते हैं जिसमें आप दोनों की यादें हों। बहनों को ऐसे भावनात्मक और व्यक्तिगत तोहफे बहुत पसंद आते हैं।

5. किताबें या स्टेशनरी आइटम

अगर आपकी बहन को पढ़ने का शौक है या वह स्टूडेंट है, तो आप उसे कोई अच्छी किताब या सुंदर स्टेशनरी आइटम्स (जैसे डायरी, पेन, हाईलाइटर) गिफ्ट कर सकते हैं। ये उपयोगी भी हैं और पसंद भी आएंगे।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×