Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रक्षाबंधन: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बनाई राखी

01:18 AM Jul 31, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है और देशभर में बहनों ने भाइयों के लिए राखी भेजने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में काशी की मुस्लिम महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर विशेष राखी बनाई है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन के बैनर तले मुस्लिम और हिंदू बहनों ने मिलकर ये राखियां खुद अपने हाथों से तैयार की। हालांकि पीएम मोदी को राखी भेजने की यह परंपरा नई नहीं है, बीते कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को राखी भेजती रही हैं। इस बार बहनें राखियों के साथ प्रधानमंत्री को तीन तलाक कानून खत्म करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद पत्र भी भेजेंगी। उनका मानना है कि इन प्रयासों ने मुस्लिम महिलाओं को एक नई सामाजिक पहचान और सम्मान दिलाया है।

मुस्लिम महिलाओं ने पीएम को भेजी राखी

मुस्लिम महिला फाउंडेशन नाजनीन अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर हम सब मिलकर राखी बना रहे हैं। यह राखी पीएम मोदी को भेजी जाएगी। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया और देश की बेटियों के स्‍वाभिमान की रक्षा की है। सिंदूर देश की बेटियों का सम्‍मान होता है। एक भाई ही समझ सकता है कि उसकी बहन के सिंदूर की कीमत क्‍या होती है। पीएम मोदी ने एक बड़े भाई की तरह सिंदूर की कीमत समझी और ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया। पीएम के नेतृत्‍व में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान को कड़ा सबक सिखाया। पीएम मोदी ने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को निजात दिलाई, उनके दर्द को समझा। बिना किसी वोट बैंक की चिंता किए उन्‍होंने मुसलमान बहनों के सिर पर अपना हाथ रखा।

ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनी राखी

फाउंडेशन की सदस्‍य नजमा परवीन ने बताया कि हम लोग एकता का संदेश दे रहे हैं। साथ ही साथ आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम बहनें यहां मिलकर राखी बना रही हैं और देश के यशस्‍वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह राखी भेजी जाएगी। उम्‍मीद है कि पीएम इस राखी को अपने हाथों में बांधेंगे। उन्‍होंने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हम बहनों की इज्‍जत रखी, इसके लिए हम बहुत शुक्रगुजार हैं। पीएम मोदी ने हर मोड़ पर भारत की बेटियों का साथ दिया है। खुर्शीद बानो ने कहा कि हम सब मुस्लिम और हिंदू बहनें आज पीएम मोदी के लिए राखी बना रहे हैं। यहां पर बहुत खुशी का माहौल है। हर साल हम सब अपने हाथों से बनाई गई राखी पीएम मोदी को भेजते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article