Rakul Preet Singh Saree Look: एक्ट्रेस ने ब्लू-सिल्वर साड़ी में दिवाली लुक शेयर किया, देखें तस्वीरें
06:56 AM Oct 31, 2024 IST | Priya Mishra
Advertisement
रकुल प्रीत ने नीले-चांदी की साड़ी में बेहतरीन दिवाली वाइब देते हुए तस्वीरें साझा कीं।
एक्ट्रेस हर मौसम में आकर्षक लगती हैं, चाहे वह त्यौहार हो या अनौपचारिक।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने नीले-सिल्वर साड़ी में तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को खुश किया।
रकुल प्रीत ने मिरर वर्क सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
इस आउटफिट के साथ रकुल प्रीत ने भारी लटकते झुमकों की एक जोड़ी पहनी थी।
रकुल ने अपने बालों को एक स्लीक हाई बन में स्टाइल किया।
रकुल ने न्यूड मेकअप लुक चुना जो उनके दिवाली आउटफिट के साथ काफी अच्छा लग रहा था।
बता दें कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट भी काफी तगड़ी है।
Advertisement