अपने रिश्तो पर बोली रकुल प्रीत सिंह, कहा 'दोस्ती कहकर टालना नहीं चाहते हम दोनों '
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही एक्टर्स अपने रिश्तो को छुपाने की कितनी भी कोशिश करते हो लेकिन मीडिया की नज़रो से वह कभी नहीं बच पाते है। आये दिन किसी न किसी बॉलीवुड कपल को एक साथ आउटिंग करते हुए मीडिया के कैमरे देख ही लेते है।
04:11 PM May 23, 2022 IST | Desk Team
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही एक्टर्स अपने रिश्तो को छुपाने की कितनी भी कोशिश करते हो लेकिन मीडिया की नज़रो से वह कभी नहीं बच पाते है। आये दिन किसी न किसी बॉलीवुड कपल को एक साथ आउटिंग करते हुए मीडिया के कैमरे देख ही लेते है।
Advertisement
इन दिनों साउथ में धमाल मचने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपने रिश्तो को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म यारियां से बॉलीवुड में कदम रखने वाली रकुल का नाम प्रोडूसर वाशु भगनानी के बेटे और एक्टर जैकी भगनानी के साथ जोड़ा जाता रहा है।
रकुल कई बार पब्लिक में अपने प्यार का इज़हार करती नज़र आती है वह अक्सर जैकी के साथ लेट नाईट डेट करती देखी जा चुकी है। आखिरी बार अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रनवे 34 में नज़र आने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत को जब भी मीडिया के कैमरा बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ देखते है तो उनको कैप्चर करने से पीछे नहीं हटते। हालाँकि रकुल ने कभी भी अपने रिश्ते को किसी से छुपाया नहीं है। रकुल ने लास्ट ईयर ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
रकुल का कहना है की वह दोनों ही रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है और उसे किसी से छुपाना नहीं चाहते यही वजह है की दोनों मीडिया के सामने खुलकर अपने रिश्ते को क़ुबूल करते है। वही दूसरी और रकुल ने ये भी कहा की वह नहीं चाहती की उनके रिश्तो को लेकर लोग मुद्दा बनाये। ये बहुत नार्मल सी बात है जिसपर रोज़ रोज़ बातें नहीं होनी चाहिए।
रकुल ने कहा ‘एक्चुअल में, मुझे लगता है कि किसी भी इंसान के लिए रिश्ते में होना सबसे नेचुरल प्रोग्रेशन है। जैसे माता-पिता के बाद, भाई-बहन होना, और फिर दोस्त होना, उसी तरह आपके पास एक साथी भी है ”।
पिछले साल, रकुल ने जैकी का हाथ पकड़े उनकी एक तस्वीर शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिसियल करने के लिए इंस्टाग्राम का रास्ता अपनाया। तब से, उन्होंने कई बार एक साथ देखा जा चूका हैं, और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की बढ़ाई करने से पीछे नहीं हटे हैं।
Advertisement