Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मीलों पैदल चल साउथ एक्टर राम चरण से मिलने पहुंचा फैन, चावल की बोरियों के साथ लाया ये स्पेशल गिफ्ट

राम चरण को मास हीरो कहा जाता है और वे अपने चाहने वालों के लिए हमेशा हमदर्दी रखते हैं। हाल ही में उनका एक फैन उनसे मिलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर आया। जिसके साथ एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

12:08 PM May 31, 2022 IST | Desk Team

राम चरण को मास हीरो कहा जाता है और वे अपने चाहने वालों के लिए हमेशा हमदर्दी रखते हैं। हाल ही में उनका एक फैन उनसे मिलने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर आया। जिसके साथ एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

साउथ इंडस्ट्री के मेगा पावर स्टार राम चरण की फैंटेसी तो किसी से छुपी नहीं
है। दुनिया भर के प्रशंसक एक से बढ़कर एक तरीकों से स्टार के लिए अपने प्यार और
समर्थन का इजहार करते नजर आते हैं। अभिनेता भी अपने चाहने वालों से हमेशा हमदर्दी
रखते है। शायद यही वजह है कि राम चरण को मास हीरो कहा जाता है।

Advertisement

हाल ही में एक्टर के एक फैन ने उनके लिए अपने प्यार को दिखाने का एक खास तरीका
अपनाया। जिसने ना केवल राम चरण बल्कि सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर राम
चरण और उनके एक डाय हार्ड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें आरआरआर फेम एक्टर अपने
फैन से बातें करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, राम चरण के जयराज नाम के एक फैन ने उनसे मिलने के लिए 264
किलोमीटर का पैदल सफर किया है। इस डायहार्ड फैन ने न सिर्फ बिना किसी ट्रांसपोर्ट के
इतनी गर्मी में पैदल यात्रा की बल्कि उसने अपने धान के एक पोर्ट्रेट यानी चित्र
बनाकर और उसे फ्रेम में मढ़वाकर स्टार को गिफ्ट भी किया है। इतना ही नहीं इस सुपर
फैन ने एक्टर को खेत में उगाए गए चावल की बोरियां भी गिफ्ट में दिए हैं।

बताया जा रहा है कि राम चरण को जैसे ही अपने इस फैन के बारे में पता चला था कि
वह खास उनसे मिलने के लिए कितना लंबा सफर पैदल तय करके आया है। तो एक्टर ने अपने
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने डाय हार्ट फैन से हैदराबाद में अपने घर पर
मुलाकात की।

इस दौरान एक्टर ने ना केवल अपने फैन जयराम से चित्र के बारे में बातचीत की। फैन
ने एक्टर को बताया कि उन्होंने कैसे उनके लिए यह खास चित्र बनाया था। फैन की बातें
और उनसे मिले खास उपहार को पाकर अभिनेता काफी खुश हुए। एक्टर ने अपने फैन के साथ
तस्वीरें भी क्लिक कराई थी। जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही
हैं।

बता दें कि राम चरण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरसी15 की शूटिंग में बिजी
है। डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म में एक्टर एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। राम
चरण और कियारा पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। फिल्म में दोनों को एक
साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Advertisement
Next Article