Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मां नहीं बनना चाहती राम चरण की वाइफ उपासना, सद्गुरु के सामने बताई वजह

10 दस साल पहले फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए राम चरण ने अपनी कॉलेज की दोस्त उपासना से शादी कर ली थी। लेकिन अभी तक दोनों माता-पिता नहीं बन सकें। जिसपर बात करते हुए उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अभी तक बच्चा क्यों नहीं किया।

04:01 PM Jul 10, 2022 IST | Desk Team

10 दस साल पहले फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए राम चरण ने अपनी कॉलेज की दोस्त उपासना से शादी कर ली थी। लेकिन अभी तक दोनों माता-पिता नहीं बन सकें। जिसपर बात करते हुए उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अभी तक बच्चा क्यों नहीं किया।

साउथ सुपरस्टार राम चरण
सिर्फ साउथ में ही नहीं फेमस हैं बल्कि पूरे भारत में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग
है। राम चरण मेगास्टार चिंरजीवी के बेटे भी है। राम चरण का क्रेज लड़कियों में भी
बहुत है मगर 10 दस साल पहले फीमेल फैंस का दिल तोड़ते हुए राम चरण ने अपनी कॉलेज की दोस्त उपासना से शादी कर ली थी। लेकिन अभी
तक दोनों माता-पिता नहीं बन सकें। जिसपर बात करते हुए उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने
अभी तक बच्चा क्यों नहीं किया।

Advertisement

सद्गुरु जग्गी वासुदेव से
बताई वजह-

राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी  हाल ही सदगुरु के पास पहुंची थीं। यहां
उन्होंने बताया कि वह आबादी को कंट्रोल करने के लिए बच्चे नहीं चाहती हैं।
उन्होंने बताया कि लोग उनके
RRR  यानि उनके
रिलेशनशिप
, रिप्रोडक्शन और लाइफ में क्या रोल है, उस पर सवाल उठा
रहे हैं।

इस पर सदगुरु ने
उपासना से कहा
, ‘पुरुष हमेशा ही अपने फुटप्रिंट की कार्बन कॉपी को लेकर
चिंतित रहता है। अगर इंसान के फुटप्रिंट घटा दिए जाएं तो फिर ग्लोबल वॉर्मिंग के
लिए भी चिंता नहीं करनी पड़ेगी। उन महिलाओं को देखकर अच्छा लगता है जो संतान पैदा
नहीं कर पातीं।
इस पर उपासना ने कहा,
मैं आपको बहुत जल्द अपनी मां और सास से बात
करवाऊंगी
‘, जिसके जवाब में सद्गुरु बोले,
मैंने ऐसी कई सास से बात की है।

बच्चे को लेकर रामचरण ने
कही थी ये बात-

ये कोई पहली बार नहीं है
इससे पहले भी ये कपल बच्चे ना करने के डिसीजन पर बात कर चुका है। पिछले साल एक
इंटरव्यू में रामचरण से जब बेबी प्लानिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि
“मेगास्टार चिरंजीवी का बेटा होने के नाते
मेरी जिम्मेदारी फैंस को खुश रखने की है। अगर मैं अपनी फैमिली शुरू करता हूं तो
मैं अपने मिशन से भटक सकता हूं। उपासना के भी लाइफ में कुछ गोल्स हैं
, इसलिए कुछ समय तक
हमने बच्चे न करने का फैसला किया है।”

Advertisement
Next Article