Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

RRR फेम राम चरण अब हॉलीवुड मेंं करेंगे डेब्यू, ये फेमस राइटर लिखना चाहता है एक्टर के लिए फिल्म

साउथ सुपरस्टार राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर दुनिया भर में नाम कमा रही है। इस फिल्म के लीड स्टार राम चरण की भी फैन फॉलोइंग हर ओर फैल रही है। अब लगता है कि एक्टर जल्दी ही हॉलीवुड की ओर भी कदम बढ़ाने वाले हैं।

11:19 AM Jul 14, 2022 IST | Desk Team

साउथ सुपरस्टार राम चरण की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर दुनिया भर में नाम कमा रही है। इस फिल्म के लीड स्टार राम चरण की भी फैन फॉलोइंग हर ओर फैल रही है। अब लगता है कि एक्टर जल्दी ही हॉलीवुड की ओर भी कदम बढ़ाने वाले हैं।

साउथ सुपरस्टार राम
चरण अपनी हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर ने एक्टर की
पॉपुलैरिटी को इंटरनेशनल स्टेज तक पहुंचा दिया है। डायरेक्टर
एसएस राजामौली की ये फिल्म सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त सफलता
हासिल की थी। इस फिल्म के बाद हर फिल्म मेकर और डायरेक्टर और राइटर के जुबान पर
सिर्फ राम चरण का नाम है।

Advertisement

आरआरआर में राम चरण की दमदार एक्टिंग ने फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी दिल
जीत लिया था। फिल्म देखने के बाद हर कोई एक्टर की जमकर तारीफ कर रहा है। इस समय
एक्टर सातवें आसमान पर है और ऐसे में अब एक्टर जल्द ही अपना  हॉलीवुड डेब्यू
कर सकते हैं। राम चरण के लिए मूवी लिखने की इच्छा खुद हॉलीवुड के मशहूर राइटर ने
सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की है।

दरअसल, राम चरण बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सीधे हॉलीवुड में कदम इसलिए रखते
है क्योंकि हाल ही में हॉलीवुड के जाने-माने स्क्रीन राइटर हारून स्टीवर्ट अहनो ने
खुलकर एक्टर राम चरण की एक्टिंग की तारीफ की है। इतना ही नहीं हारून ने एक्टर के
लिए फिल्म लिखने की इच्छा भी जताई। हारून स्टीवर्ट अहनो ने साउथ अभिनेता की तारीफ
करते हुए एक् ट्वीट लिखा है।


इस ट्वीट में स्क्रीन राइटर ने लिखा, ‘मैं राम चरण जैसे सितारे
के लिए एक फिल्म लिखना चाहूंगा। वो भी सिर्फ उनके जैसे सितारे के साथ काम करना और
उनकी सिनेमैटिक प्रेसेंस देखने के लिए। लेकिन अगर वो इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स के साथ
काम करते हैं तो उन्हें लीड होना चाहिए। हॉलीवुड अमूमन ऐसा नहीं करता। मैं और भी
शानदार इंडियन फिल्में देखना चाहूंगा।

बता दें कि राइटर हारून स्टीवर्ट अहनो इससे पहले क्रिटिकली एक्कलेम हॉरर फिल्म
मैंडी दे चुके हैं। इस फिल्म में हारून स्टीवर्ट अहनो ने निकोलस केज जैसे दमदार
सितारे के साथ काम किया था। हालांकि अब उन्होंने राम चरण के साथ काम करने की अपनी
इच्छा जाहिर की है। अब हारून स्टीवर्ट अहनो का ये सपना सच होता है या नहीं
, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

फिलहाल तो राम चरण निर्देशक शंकर के निर्देशन में बन रही फिल्म आरसी 15 को
लेकर बिजी हैं। ये फिल्म इन दिनों शूटिंग स्टेज में हैं। इस फिल्म में राम चरण के
साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अहम रोल में है। यह दोनों पहली बार साथ में
स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले है ऐसे में इस फ्रेश जोड़ी को बिग स्क्रीन पर देखने
के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

Advertisement
Next Article