राम गोपाल वर्मा ने ज़ाहिर कर दी ऐसी ख्वाहिश कि फिल्ममेकर को खुद कहना पड़ा मैं गे नहीं हूं लेकिन...
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने काम से ज़्यादा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। राम गोपाल ने फिर कुछ ऐसा कह दिया जो अब सुर्खियों मे छा गया है। दरअसल, फिल्ममेकर ने एक ख्वाहिश ज़ाहिर की है जो बड़ी अजीब है।
05:11 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने काम से ज़्यादा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच राम गोपाल ने फिर कुछ ऐसा कह दिया जो अब सुर्खियों मे छा गया है। दरअसल, फिल्ममेकर ने एक ख्वाहिश ज़ाहिर की है जो बड़ी अजीब है। राम गोपाल वर्मा ने बताया है कि वो एक आदमी को किस करना चाहते थे।
Advertisement
दरअसल हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने बताया कि वो ब्रूस ली के बहुत बड़े फैन हैं। जब वो छोटे थे तब ही उन्होंने ‘एंटर द ड्रैगन’ फिल्म देखी थी और तभी से वो ब्रूस ली के फैन हो गए थे। जब निर्देशक से पूछा गया कि अगर ब्रूस ली जिंदा होते तो उनसे क्या एक सवाल वो पूछते?
इस पर राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘मैं गे नहीं हूं, लेकिन ब्रूस इकलौते ऐसे आदमी हैं, जिन्हें मैं किस करना चाहता था। ब्रूस ली की एग्जिस्टेंट की वजह से मैं उन्हें किस करना चाहता हूं।’ बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने ब्रूस ली और बाकी मार्शल आर्टिस्ट्स के बीच का अंतर भी बताया।
राम गोपाल वर्मा ने कहा, ‘ब्रूस ली के बारे में कुछ तो काफी बेहतरीन है, जो सिर्फ उनकी स्पीड नहीं है, सिर्फ ताकत नहीं है। मैं नहीं मानता कि उनकी पंचिंग ताकत में 10-15 प्रतिशत तक का अंतर है। ये उनकी पर्सनैलिटी, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी आंखों में है। वो अपनी ताकत जानते थे। वो ऑडियंस को वक्त देते थे कि वो उनके पंच पर रिएक्ट कर सके।’
बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने ये भी बताया कि वो कौनसे फिल्म स्टार्स के साथ काम करना मिस करते हैं। इस पर निर्देशक ने कहा, ‘मिस्टर बच्चन और श्रीदेवी, क्योंकि जब मैं आगे बढ़ रहा था तब मैं इनकी फिल्मों के टिकट लाइन में लगकर लेता था। इनके अलावा ऐसा कोई नहीं है जिसके साथ काम करना मैं मिस करता हूं। मैं इन्हें सिर्फ तब ही अप्रोच करता, जब मेरे पास इनके लिए कुछ खास होता। मुझे नहीं लगता कि मैं इस सवाल का जवाब दे सकता हूं।’
Advertisement