Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ram Mandir: 'तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण पर रोक', निर्मला सीतारमण ने DMK सरकार पर बोला हमला

04:34 PM Jan 21, 2024 IST | Jivesh Mishra

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देशभर में धूमधाम से तैयारियां हो रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने जहां इस समारोह से दूरी बनाने का फैसला किया है तो वहीं सत्तापक्ष यानि बीजेपी लगातार विपक्षी दलों पर हमले कर रही है। इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार ने राम मंदिर उद्धाटन समारोह के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी है। ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Highlite 

 

वित्त मंत्री ने अपने एक्स पोस्ट

वित्त मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा- “तमिलनाडु सरकार ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर कार्यक्रमों के लाइव प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु में प्रभु श्रीराम के 200 से ज्यादा मंदिर हैं। HR&CE द्वारा प्रबंधित मंदिरों में श्रीराम के नाम पर किसी भी प्रकार की पूजा, भजन, कीर्तन, प्रसादम एवं अन्नदान की अनुमति नहीं है। पुलिस निजी तौर पर संचालित मंदिरों को भी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक रही है। वे आयोजकों को धमकी दे रहे हैं कि वे पंडाल तोड़ देंगे। मैं DMK राज्य सरकार के इस हिंदू विरोधी, घृणित कार्रवाई की कड़ी निंदा करती हूं।"

सीतारमण ने एक्स पर आगे लिखा

“तमिलनाडु के कई हिस्सों में दिल दहला देने वाला और विचित्र दृश्य देखने को मिल रहा है। लोगों को भजन आयोजित करने, गरीबों को खाना खिलाने, मिठाइयां बाटने, ख़ुशी मनाने से रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है, जबकि वह सब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करते देखना चाहते हैं। केबल टीवी ऑपरेटरों को बताया गया है कि लाइव टेलीकास्ट के दौरान बिजली बंद होने की संभावना है। यह I.N.D.I गठबंधन के प्रमुख साथी DMK का हिंदू विरोधी कदम है।”

 

 

Advertisement
Advertisement
Next Article