टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

राम रहीम को माफी देने वाले दस्तावेज जांच कमेटी के पास पहुंचे, सुखबीर बादल की बढ़ सकती है मुश्किलें

उत्तर भारत के तथाकथित चर्चित सजायाफता डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से माफी देने और मांगने वाले दस्तावेज श्री अकाल तख्त साहिब

07:35 PM Mar 26, 2019 IST | Desk Team

उत्तर भारत के तथाकथित चर्चित सजायाफता डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से माफी देने और मांगने वाले दस्तावेज श्री अकाल तख्त साहिब

लुधियना-अमृतसर : उत्तर भारत के तथाकथित चर्चित सजायाफता डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को श्री अकाल तख्त साहिब से माफी देने और मांगने वाले दस्तावेज श्री अकाल तख्त साहिब की सात सदस्य विशेष जांच कमेटी के सदस्यों केा सौंप दिए गए है। ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलों में बढ़ौतरी हो सकती है।

Advertisement

तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिह ने दावा कर रखा है कि उनके द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों में डेरा सिरसा द्वारा भेजा गया वह खत भी शामिल है, जिसके आधार पर माफी घोषित की गई थी। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि डेरे की तरफ से मिले खत में कही भी डेरा प्रमुख द्वारा क्षमायाचना का उल्लेख नहीं था।

बहिबलकलां गोलीकांड : पूर्व पुलिस अधिक्षक चरणजीत शर्मा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

बर्खासतगी उपरांत 5 तख्तों के प्रमुख सिंह साहिबान ने बैठक में ज्ञानी इकबाल सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनाई सात सदस्य कमेटी का गठन किया था। इकबाल सिंह के खिलाफ शादीशुदा होने के बावजूद दूसरा ब्याह रचाने और उनके पुत्र की नशाखोरी करने की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने संबंधी जांच जारी है।

पिछले डेढ़ दशक से तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार की कुर्सी पर काबिज रहे इकबाल सिंह का दावा है कि उनके खिलाफ आरोप बेबुनियाद है और सब सियासी षडयंत्र है क्योंकि उन्होंने डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने का विरोध किया था। जाहिर है इकबाल सिंह अब इस माफी संबंधित डेरा सिरसा से आए दस्तावेजों को अपने बचाव के लिए प्रयोग करके कमेटी के समुख पेश कर रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article