राम रहीम पहुंचे रोहतक जेल , डेरा सच्चा बोले - हमारे साथ हुआ अन्याय
NULL
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी से यौन शोषण का दोषी करार दिया गया। कोर्ट फैसले के बाद डेरा सच्चा का ये पहला बयान आया है डेरा सच्चा कहा है कि हमारे साथ अन्याय हुआ है , हम इसकी अपील करेंगे हमारे साथ वही हुआ है जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ। वही डेरा सच्चा ने ये भी कहा है कि डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई के लिए है , सभी शन्ति बनाये रखें ।
वही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हेलीकॉप्टर से रोहतक जेल लाया गया है । जहां राम रहीम को VIP ट्रीटमेंट मिलेगा।
बता दे कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को डेरा समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के चलते रोहतक जेल लाया गया है । डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के केस में दोषी करार दिया गया । CBI कोर्ट में न्यायाधीश जगदीप सिंह ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट अब 28 अगस्त को उनकी सजा पर सुनवाई करेगा।
वही राम रहीम को दोषी करार दिए जाने की खबर से देशभर में फैले राम रहीम के लाखों समर्थकों में दुख की लहर फैल गई है। बता दे कि फैसले के बाद दिल्ली ,हरियाणा, पंजाब यू पी में राजस्थान में डेरा समर्थकों ने हिंसक प्रदर्शन कर रहे है । वही पंजाब एवं हरियाणा में हाई अलर्ट किया गया है।
राम रहीम पर फैसले के डेढ़ घंटे बाद भी राम रहीम को समर्थकों की गुंडागर्दी जारी है। बठिंडा के रेलवे स्टेशन को फूंक दिया गया है। मानसा में रेलवे स्टेशन को आग लगा दी है। मानसा में ही इनकम टैक्स दफ्तर में तोड़फोड़ की है।
#WATCH: #DeraSachaSauda followers turn violent, topple media van near Panchkula’s Spl CBI Court after conviction of #RamRahimSingh pic.twitter.com/53KCHXoVdz
— ANI (@ANI) August 25, 2017
संगरूर में बिजलीघर को आग के हवाले कर दिया गया है। स्थिति को काबू में ना होते देख प्रशासन ने पंचकूला के अलग अलग इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है । राम मंडी इलाके में समर्थकों ने टेलीफोन एक्सचेंज को आग लगा दी है।
पंचकूला में कोर्ट परिसर के बाहर बेकाबू डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की है। पुलिस ने उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गौले छोड़े। इसके बावजूद राम रहीम काबू में नहीं आ रहे हैं।
पंचकूला में राम रहीम समर्थकों ने सौ से ज्यादा गाड़ियां फूंकी। पंचकूला में पिछले एक घंटे से हिंसा हो रही है। पंचकूला में ही पुलिस फायरिंग में दो लोगों के जख्मी होने की खबर आयी है । हिंसा के बाद दिल्ली और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी किया गया।
जानिए राम रहीम के अब तक के मामले के बारे में :
25 अगस्त 2017 : CBI कोर्ट ने राम रहीम को दोषी करार दिया। CBI एडवोकेट HPS वर्मा ने बताया कि डेरा चीफ को कम से कम 7 साल की सजा सुनाई जाएगी और इसे उम्रकैद तक बढ़ाया भी जा सकता है।
17 अगस्त 2017 : मामले की बहस खत्म हुई।
25 जुलाई 2017 : कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।
जून 2017 : डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।
जुलाई 2016 : केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।
2011 से 2016 : लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।
अगस्त 2008 : ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।
जुलाई 2007 : CBI ने अंबाला CBI कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।
दिसंबर 2003 : CBI को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।
दिसंबर 2002 : CBI ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।
मई 2002 : लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को साैंपा गया।
अप्रैल 2002 : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।