Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जेल से ही राम रहीम चलाएंगे डेरा

NULL

10:06 PM Sep 05, 2017 IST | Desk Team

NULL

साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद नए डेरा प्रमुख को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट की चेयरपर्सन विपासना इंसां ने बड़ा बयान दिया है। विपासना ने कहा है कि गुरमीत राम रहीम ही डेरा के चीफ बने रहेंगे।

Advertisement

डेरा चीफ राम रहीम के विवाद को लेकर पहली बार खुलकर सामने आईं विपासना ने शुक्रवार को एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में यह बात कही। विपासना ने कहा कि डेरा को गुरमीत राम रहीम जेल से चलाएंगे ।

 

हनीप्रीत नहीं कोई वारिस

डेरा कमेटी ने गुरमीत राम रहीम की कथित दत्तक बेटी हनीप्रीत को लेकर भी अपना स्टैंड साफ कर दिया । उन्होंने कहा कि हनीप्रीत का डेरा में कोई हिस्सा नहीं है, उसका डेरा से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए हनीप्रीत डेरा की वारिस नहीं है।  दूसरी तरफ गुरमीत के परिवार से नए उत्तराधिकारी को लेकर विपासना ने बताया कि गुरमीत राम रहीम के परिवार से अभी तक किसी ने डेरे की हिस्सेदारी को लेकर कोई दावा नहीं किया है।

वहीं दूसरी ओर हनीप्रीत अभी लापता हैं और पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। विपासना ने राम रहीम के चरित्र पर उठ रहे सवालों को भी मनगढ़ंत और फिजूल करार दिया। विपासना ने कहा, ‘हनीप्रीत का रिश्ता पवित्र है। हनीप्रीत बाबा की गोद ली हुईं बेटी हैं। जो भी बातें बनाई जा रही है वे सब मनगढ़ंत हैं।

यह सब जानबूझकर बाबा की छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘डेरा द्वारा संचालित स्कूलों में कितनी ही लड़कियां पढ़ाई करती हैं। यहां से पढ़कर निकली लड़कियां अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी बनती हैं। अगर सारे आरोप सही हैं तो इन लड़कियों के परिवार वाले उसे ले क्यों नहीं जाते।’

बता दें कि रेप के आरोप में 25 अगस्त को पंचकूला की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी पाया था। जिसके बाद 28 अगस्त को उनकी सजा का ऐलान किया गया। गुरमीत को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई। इसके बाद से ही डेरा के नए प्रमुख को लेकर चर्चा होने लगी। पहले गुरमीत के बेटे के रूप में डेरा के नए उत्तराधिकारी को लेकर भी खबरें सामने आईं थीं।

Advertisement
Next Article