Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राम रहीम पेशी मामला : डेरा समर्थकों पर सेना की पैनी नजर

NULL

01:30 PM Aug 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

पंचकूला : यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सिंह की आज यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत की ओर से सुनाए जाने वाले फैसले को लेकर पेशी तथा बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के जमा होने के बाद हरियाणा और पंजाब सरकारों ने अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम कर लिए हैं।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस। संधू ने बताया कि डेरा प्रमुख के काफिले की गाडिय़ों को पंचकूला पहुंचने तक कम कर दिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार डेरा प्रमुख की केवल दो गाडिय़ों को ही अदालत परिसर जाने की इजाजत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंचकूला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस, अद्र्धसैनिक बल, त्वरित कार्रवाई बल तथा घुड़सवार पुलिस लगातार पंचकूला में फ्लैग मार्च और गश्त कर रहे हैं। लगभग 18 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्या में मौजूद डेरा समर्थकों से शांति बनाये रखने की लगातार अपील की जा रही है और इसके बावजूद कोई कानून अपने हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अदालत परिसर के आसपास के लगभग डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को अवरोधक लगा कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

उधर तीन दिन से पंचकूला में बड़ी संख्या में सड़कों, पार्कों और अन्य खुले स्थानों पर डटे डेरा समर्थक पिता की एक झलक पाने के लिये अदालत परिसर की ओर लगाये गये अवरोधकों की ओर जुटने शुरू हो गये हैं। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर सुरक्षा बलों ने बीती आधी रात डेरा समर्थकों को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके।

हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक के के राव ने बताया कि पंचकूला में हेलाकॉप्टर के साथ-साथ ड्रोन की मदद से भी निगरानी रखी जा रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंचकूला से सटे जीरकपुर इलाके का मुआयना कर कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अदालत को अपना काम करना है और हमारा काम है शांति बनाए रखना।

डेरा प्रमुख ने भी वीडियो बयान के माध्यम से देर रात अपने समर्थकों से पंचकूला खाली करने तथा अपने घरों को लौटने की अपील की थी लेकिन इसका भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। वे सारी रात भजन करते हुये डेरा प्रमुख की रिहाई की कामना करते रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article