राम मंदिर का श्रेय किसी एक पार्टी को नहीं : राऊत
शिव सेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय राऊत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राम मंदिर का शिलान्यास अयोध्या में कर चुकी है और राम मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक नहीं बल्कि सभी राजनीतिक पार्टियों को जाता है।
03:45 PM Dec 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
शिव सेना के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय राऊत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राम मंदिर का शिलान्यास अयोध्या में कर चुकी है और राम मंदिर निर्माण का श्रेय किसी एक नहीं बल्कि सभी राजनीतिक पार्टियों को जाता है।
Advertisement
Advertisement
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा था कि पूरी दुनिया के भारतीयों की इच्छा के अनुसार चार महीने के भीतर एक भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनाया जायेगा।
Advertisement
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राउत ने कहा कि राम मंदिर के लिए नींव रखने का काम शिवसेना द्वारा किया गया है। इसका श्रेय सभी को जाता है, केवल एक पार्टी को नहीं।
श्री राऊत विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। नागरिकता (संशोधन) कानून के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इसे लागू करने या नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विचार करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसका निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक में लेंगे।’’

Join Channel