नए राशन कार्ड की फर्जी खबर के बाद राम विलास पासवान ने दिया स्पष्टीकरण
राम विलास पासवान ने विभाग से अफवाह को देखने व कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा विभाग जरूरत पड़ने पर मामले को सीबीआई के पास भेज सकता है।
09:32 AM Feb 07, 2020 IST | Desk Team
खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को ‘पुराने राशन कार्ड पूरे देश में मान्य रहेंगे’ ऐसे अफवाह फैलाने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि अगर जरूरत हुई तो वह इस मामले की जांच का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि एक फर्जी पत्र सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत एक नया कार्ड जारी किया जाएगा और निजी कंपनी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी।
राज्यसभा में एक सवाल के जवाब मे पासवान ने कहा, “बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं। इस संबंध में एक फर्जी पत्र भी है। दलाल व अन्य लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि निजी कंपनियों जैसे टाटा व महिंद्रा को कार्ड बनाने के लिए लगाया गया है। यह पूरी तरह से निराधार है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा कार्ड देश भर में राशन लेने के लिए स्वीकार किया जाएगा। पासवान ने कहा कि उन्होंने विभाग से अफवाह को देखने व कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा विभाग जरूरत पड़ने पर मामले को सीबीआई के पास भेज सकता है।
CAA के विरोध की आड़ में देश को तोड़ने की बात करने वालों पर हो कार्रवाई : बीजेपी
सरकार ने इस साल एक जून से देश भर में महत्वाकांक्षी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को लागू करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्यों से इस मुद्दे को तरजीह देने का आग्रह किया है, ताकि योजना को निर्दिष्ट तिथि से पहले लागू किया जा सके। योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को उसी राशन कार्ड का उपयोग करके देश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न मिलेगा।
Advertisement
Advertisement