Ramadan Black Outfit: इफ्तार पार्टी में स्टाइल करें ब्लैक कलर के ये आउटफिट्स
साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता है, इसलिए इसे स्टाइल करके लुक भी सुंदर नजर आता है, ऐसे में आप इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर की साड़ी को वियर कर सकती हैं
ब्लैक कलर साड़ी पहनने के बाद क्लासी लगती है, साथ ही, इससे लुक भी बेहद खूबसूरत नजर आता है
इस बार आप प्लेन वर्क वाली साड़ी को खरीदें और स्टाइल करें, इस फोटो में फातिमा सना शेख ने रॉ मैंगो की साड़ी को स्टाइल किया है
आप भी इस तरह की साड़ी को वियर करके इफ्तार पार्टी लुक खूबसूरत बना सकती हैं
आप इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं
इस फोटो में अदिति राव हैदरी ने ब्लैक बॉर्डर वर्क वाले अनारकली सूट को वियर किया है, जिसे डिजाइनर सब्यासाची ने तैयार किया है
इसके साथ उन्होंने हैवी डिजाइन वाले दुपट्टे को स्टाइल किया है, इसमें उनका लुक काफी सुंदर नजर आ रहा है, आप भी इस तरह के सूट को ट्राई कर सकती हैं
अगर आप इफ्तार पार्टी में थोड़ा स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो ऐसे में आप ब्लैक कलर ड्रेस को वियर कर सकती हैं
इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद काफी सुंदर लगती है, करीना कपूर खान ने इसे काफी अच्छे से वियर किया है, जिसे Dolce&Gabbana ने डिजाइन किया है
इसे स्कर्ट, टॉप और ऊपर से नेट की जैकेट के डिजाइन में तैयार किया गया है, इससे ये पूरा आउटफिट अच्छा नजर आ रहा है, आप इसे ट्राई कर सकती हैं
Sonarika Bhadoria Classy Look: टीवी की ‘पार्वती’ का लुक देख दीवाने हुए फैंस