W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्च 2025 तक पूरा होगा राम मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल का काम: अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा

राम मंदिर में रामायण पुस्तिकाएं दूसरे तल के गर्भ गृह में रखी जाएंगी

04:13 AM Jan 22, 2025 IST | Himanshu Negi

राम मंदिर में रामायण पुस्तिकाएं दूसरे तल के गर्भ गृह में रखी जाएंगी

मार्च 2025 तक पूरा होगा राम मंदिर के प्रथम और द्वितीय तल का काम  अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा
Advertisement

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मार्च तक भूतल, प्रथम और द्वितीय तल का काम पूरा कर लेंगे। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि कल हमने जो समीक्षा बैठक की, उसके अंतर्गत हम भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल के साथ मंदिर के अंदर आइकोनोग्राफी और अन्य क्लैडिंग का काम मार्च तक पूरा कर लेंगे। इसी अवधि में प्रथम तल में राम दरबार की प्रतिष्ठा का काम पूरा हो जाएगा।

दूसरे तल के गर्भ गृह में रखी जाएंगी रामायण पुस्तिकाएं

अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि द्वितीय तल गर्भ गृह में यह निर्णय लिया गया है कि जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रामायण पुस्तिकाएं सामान्य रूप से प्रचलित नहीं हैं वह दूसरे तल के गर्भ गृह में रखी जाएंगी। मंदिर निर्माण में 370 पिलर हैं। उन पर जो मूर्तियां हैं, उनका काम भी पूर्ण कर लिया जाएगा। अब धीरे-धीरे भवन जो पूर्ण हो चुके हैं, उसे अब न्यास को एलएनटी द्वारा हस्तांतरण कर देंगे।

वनस्पति सौंदर्य की व्यवस्था होगी

अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 20 एकड़ भूमि में जहां पत्थर और मिट्टियों के पहाड़ जमा थे, वहां पर सफाई करके अगले तीन माह में घास, पेड़-पौधे और वनस्पति सौंदर्य की व्यवस्था होगी। इसके बाद एक निश्चित क्षेत्र में मूवमेंट निर्माण कार्य सीमित हो जाएगा लेकिन परकोटा की चुनौती अभी बनी हुई है। अभी तीन लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगाए जाने हैं। इस कार्य का लक्ष्य जून तक पूर्ण होना था, लेकिन हमारे एलएंटी और टाटा के सहयोगी अभी आश्वासन नहीं दे पा रहे हैं। वे तीन माह का समय और चाह रहे हैं। हम देख रहे हैं कि श्रमिकों की संख्या कैसे बढ़ाएं। एलएंटी से कहा गया है कि वह अपने मुख्यालय को लिखकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के बारे में कहे।

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×