Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ramban Cloudburst Live Updates: रामबन में फटा बादल, भूस्ख्लन ने मचाई तबाही, 11 लोगो की मौत

01:20 PM Aug 30, 2025 IST | Himanshu Negi
Ramban Cloudburst Live Updates

Ramban Cloudburst Live Updates: जम्मू संभाग में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने इलाके में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। बता दें कि जम्मू संभाग को एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा है। आज रामबन जिले की राजगढ़ तहसील इलाके में बादल फटने से शुरुआत में तीन लोगों की मौत हुई थी, हालांकि बाद में यह संख्या बढ़कर 11 हो गई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।

Advertisement
Ramban Cloudburst Live Updates

Ramban Cloudburst News

आज सुबह राजगढ़ इलाके में बादल फटा, जिससे कुछ गांव चपेट में आ गए। इस घटना ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज बहाव के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, कुछ पूरी तरह बह गए। बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Ramban Cloudburst Live Updates

इसके अलावा, पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विस्थापित परिवारों को आश्रय देने और भोजन, पानी और बुनियादी चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें तैनात की जाएंगी।

Ramban Cloudburst Live Updates

IMD Alert in Jammu

IMD के अनुसार, 30 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। बता दें कि रामबन, राजौरी, जम्मू, रियासी, उधमपुर, पुंछ, कठुआ और अन्य जिलों के लिए आज भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ALSO READ: Jammu and Kashmir Flood News: रामबन जिले में बादल फटने से भारी तबाही, 10 की मौत, कई घर बहे

Advertisement
Next Article