टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अयोध्या में रामलला के लिए उपहारों को समर्पित करने का सिलसिला जारी, जानिए ! किन-किन राज्य से आये ये दो अनुपम उपहार

01:06 AM Mar 14, 2024 IST | Shera Rajput

अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के बाद रामलला के लिए उपहारों को समर्पित करने का सिलसिला जारी है। रामलला को बुधवार को दो अनुपम भेंट मिली है। उपहार में ओडिशा के एक हुनरमंद द्वारा लकड़ी पर उकेरी गई हनुमान चालीसा और तमिलनाडु का प्रसिद्ध लैंप स्टैंड है।
लकड़ी की दो हनुमान चालीसा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय और न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा ने मंदिर के लिए उपहार स्वीकारा। न्यासी ने बताया कि ओडिशा के काष्ठ कलाकार अरुण कुमार साहू और भास्कर साहू महीनों की परिश्रम से तैयार लकड़ी की दो हनुमान चालीसा लेकर कारसेवक पुरम पहुंचे। इसमें से एक हनुमान चालीसा काष्ठ पट पर है। जबकि, दूसरी पांच पन्नों की पुस्तक रूप में है।

Advertisement

सुंदर लैंप स्टैंड की खासियत
इसके अलावा तमिलनाडु के ईरोड जिले से एम. शशि कुमार, आर. सुधा की टोली तमिलनाडु का परंपरागत लैंप स्टैंड लेकर आई। इस अत्यंत सुंदर लैंप स्टैंड में एक साथ 108 बाती 22 दीपों में जलाई जा सकती है। तमिलनाडु भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीके. नागराज ने बताया कि विधिवत पूजा अनुष्ठान के बाद लैंप स्टैंड भेजा गया है।

Advertisement
Next Article