Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख फाइनल, इस दिन गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला

07:09 PM Oct 29, 2023 IST | Rakesh Kumar

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और ट्र्स्ट के अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख फाइनल हो गई है। राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 तय की गई है। 22 जनवरी को रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से की जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से की जाएगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र भी भेजा। प्रधानमंत्री के अलावा इस कार्यक्रम में करीब 6500 गणमान्य लोग शामिल होंगे।

4000 संत- महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे।निमंत्रण मिलने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जय सियाराम, आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है।

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Next Article