Delhi Ramleela: Ramleela से बाहर हुई Poonam Pandey, सेना कि ये मेजर निभाएंगी मंदोदरी का किरदार
Delhi Ramleela: दिल्ली में आयोजित भव्य लव-कुश रामलीला इस बार चर्चा का विषय बनी हुई हैं । शुरुआत में जहां दर्शक Poonam Pandey को मंदोदरी के किरदार में देखने के लिए उत्साहित थे, वहीं अब अचानक से समिति ने उनका नाम लिस्ट से हटाकर किसी और का चयन कर लिया गया हैं । आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से समिति ने इतना बड़ा फैसला लिया और उनकी जगह किसी नए चेहरे को इस किरदार के लिए चुना गया ? तो चलिए विस्तार से जानते हैं इसके पीछे की वजह और वो कौन सा नया चेहरा हैं, जिसे दर्शक जानने के लिए उत्साहित हैं…
इस वजह से Poonam Pandey को किया बाहर
जैसा कि आप सब जानते हैं Poonam Pandey हमेशा से ही अपने बोल्ड किरदारों को लेकर सुर्खियों में रही हैं । लेकिन जब दर्शकों को पता चला कि Poonam Pandey दिल्ली कि रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं तब से उन्हें लेकर जगह-जगह चर्चा होने लगी और समाज के कई धार्मिक संगघटनों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि Poonam कि छवि मंदोदरी से मेल नहीं खाती हैं ।
जिसके बाद से ये विवाद शुरू हो गया और इसका असर रामलीला पर पड़ा । हालांकि, पहले समिति का कहना था कि इस किरदार से Poonam कि जिंदगी बदल जाएगी लेकिन अब उसी समिति ने विरोध के चलते उन्हें मंदोदरी के किरदार से बाहर कर दिया हैं ।
Poonam कि जगह सेना कि मेजर को मिला मौका
Delhi Ramleela: बता दें, रामलीला के अध्यक्ष Arjun Kumar और महासचिव Subhash Goyal ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि इस बार मंदोदरी का रोल सेना कि Major Shallu Verma निभाएंगी। इसी के साथ ही अर्जुन कुमार ने रामलीला की थीम को लेकर कहा की इस बार ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर आधारित हैं। इसी वजह से समिति ने सेना से जुड़े कलाकार का चयन किया हैं।
Also Read: Bigg Boss 19 में Tanya- Neelam की दोस्ती को लेकर Baseer ने किए चौकानें वाले खुलासे