टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती को फैन की इस हरकत पर आया गुस्सा, फोन छीनकर भल्लालदेव ने दे दी वार्निंग

हाल ही में राणा दग्गुबाती तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां से एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर अपने फैन के हाथ से फोन छीनते दिख रहे हैं। अभिनेता की इस हरकत से वहां मौजूद सब लोग हैरान रह जाते हैं।

11:48 AM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में राणा दग्गुबाती तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां से एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर अपने फैन के हाथ से फोन छीनते दिख रहे हैं। अभिनेता की इस हरकत से वहां मौजूद सब लोग हैरान रह जाते हैं।

भल्लालदेव के किरदार
में लोगों को इम्प्रेस कर साउथ अभिनेता राणा दग्गुबाती फिल्म इंडस्ट्री का जाना
पहचाना नाम बन चुके हैं। भले ही बाहुबली में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया हो
लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों को अपना फैन बना दिया था। अभिनेता के फैंस उनको
देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। हाल ही में राणा दग्गुबाती
तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे।
जहां से एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर अपने फैन के हाथ से फोन
छीनते दिख रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, बाहुबलीफेम अभिनेता राणा दग्गुबाती अपने परिवार के साथ
तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। 
इस दौरान उनकी पत्नी मिहिका बजाज और
पिता डी सुरेश बाबू भी साथ थे।  मंदिर परिसर में राणा दग्गुबाती दर्शन करने के लिए
जा रहे थे।  इस दौरान एक्टर को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पैपराजी और फैंस की भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद थी। इस समय उनको चारों तरफ से फोटोग्राफर्स ने भी घेर रखा था।

इस दौरान एक्टर सभी फोटोग्राफर्स को आगे चलने की बजाय एक्टर साइड में चलने के
लिए कहते हैं। फोटोग्राफर्स अभिनेता की इच्छा का सम्मान करते हुए साइड में हो जाते
है
, जिसके बाद अभिनेता ने उनसे धन्यवाद कहते हैं। इसी
बीच अचानक से एक फैन राणा दग्गुबाती की तरफ दौड़कर आता है और उनके साथ सेल्फी लेने
की कोशिश करता है। एक्टर के साथ मौजूद लोग उसे रोकने की भी कोशिश करते हैं।

मगर तभी राणा दग्गुबाती उसके हाथ से फोन पकड़ लेते है और उसे नीचे की तरफ कर
देते है।
एक्टर की इस हरकत से वहां मौजूद सब एक पल के
लिए हैरान रह जाते है,
हालांकि बाद में अभिनेता
मुस्कुराते हुए फैन का फोन वापस कर देते हैं और उसे हिदायत देते हैं कि मंदिर में
कोई सेल्फी नहीं लेंगे। अभिनेता को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि
मंदिर में सेल्फी मत लो।

वर्क फ्रंट की बात करें तो बाहुबलीफेम राणा दग्गुबाती को
आखिरी बार फिल्म
विराटपर्वममें काम करते हुए देखा
गया था। इस फिल्म में वह साई पल्लवी के साथ रोमांस करते नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। इसके अलावा फिलहाल एक्टर जल्द ही फिल्म
रे डोनावनमें काम करते दिखाई देंगे।

Advertisement
Next Article