Ranbir Alia की Raha ने किया अपना Paparazzi Debut




Ranbir-Alia Daughter Raha's Paparazzi Debut : सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने आखिरकार अपनी बेटी की झलक फैंस को दिखा ही दी है। लंबे समय के बाद कपल ने अपनी बेटी राहा के साथ पैपराजी के सामने आकर पोज दिए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Advertisement
राहा वीडियो में काफी क्यूट लग रही है। वहीं जबसे ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, लोगों ने कमेंट सेक्शंस में रहा के लिए प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। कई लोगो ने तो रहा को उनके दादाजी यानि स्वर्गीय Rishi कपूर से कपड़े कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "ये तो छोटी आलिया है" तो वही एक ने लिखा। " रहा बिलकुल अपने दादाजी ऋषि कपूर पर गयी है।
Ranbir-Alia Daughter Raha's Paparazzi Debut : लंबे समय के बाद कपल ने अपनी बेटी राहा के साथ पैपराजी के सामने आकर पोज दिए हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram