For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार सपनों के घर पहुंचे रणबीर और आलिया, नए आशियाने का लिया जायजा

रणबीर और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

10:28 AM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

रणबीर और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार सपनों के घर पहुंचे रणबीर और आलिया  नए आशियाने का लिया जायजा

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट बी टाउन के क्यूटेस्ट कपल में से एक है। ये दोनों ही इस साल अपने करियर
के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहे। हाल ही में आलिया
भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है। आलिया और रणबीर फिलहाल तो जमकर अपने पेरेंटहुड
को एंजॉय कर रहे है और इसी बीच आलिया और रणबीर अपने नए घर का मुआयना करने पहुंचे।

Alia-Ranbir get clicked checking out the construction work at their new  house - Bollywood Hungama

बता दें कि रणबीर
और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के
लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर
का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हो रही
तस्वीरों पर फैंस भी दिल खोल कर अपना प्यार लुटा रहे है। एक तरफ जहां आलिया ने
ब्लैक कलर का आउटफिटच कैरी किया हुआ ता तो वहीं रणबीर ने सफेद टीशर्ट कैरी हुई थी
और साथ ही उन्होंने कैप भी लगाई हुई थी।

Pics: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Inspect Construction Of Their New House

बता दें कि मां
बनने के बाद पहली बार था कि आलिया पति रणबीर के साथ नए घर का मुआयना करने पहुंची
हो। हालांकि, मां बनने से पहले रणबीर और आलिया दोनों ही अपने
नए घर के काम को देखने यहां आ चुके है,लेकिन अब माता-पिता बनने के बाद पहली बार ये
दोनों अपने सपनों के घर का जायजा लेने पहुंचे। अब इनका ये धर कब तक बनकर तैयार
होता है और दोनों कब यहां अपने सपनों का आशियाना बसाते है, ये देखने वाली बात
होगी।

Ranbir Kapoor's relationship with Alia Bhatt started on New Year's Eve?

रणबीर के वर्कफ्रंट
की बात करें, तो वो फिल्म एनिमल और ‘तू झूठी मैं
मक्कार‘ में नजर आने वाले और
आलिया फिल्म ‘जी ले जरा‘
और फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी‘ में नजर आने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×