Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार सपनों के घर पहुंचे रणबीर और आलिया, नए आशियाने का लिया जायजा

रणबीर और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

10:28 AM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

रणबीर और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट बी टाउन के क्यूटेस्ट कपल में से एक है। ये दोनों ही इस साल अपने करियर
के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में बने रहे। हाल ही में आलिया
भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया है। आलिया और रणबीर फिलहाल तो जमकर अपने पेरेंटहुड
को एंजॉय कर रहे है और इसी बीच आलिया और रणबीर अपने नए घर का मुआयना करने पहुंचे।

Advertisement

बता दें कि रणबीर
और आलिया का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में बन रहा है, जिसके काम को देखने के
लिए ये दोनों हाल ही में वहां पहुंचे। दोनों ने यहां पहुंचकर जाना कि उनके नए घर
का कितना काम पूरा हो हुआ और कितना बाकी है। दोनों की तमाम तस्वीरें भी सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हो रही
तस्वीरों पर फैंस भी दिल खोल कर अपना प्यार लुटा रहे है। एक तरफ जहां आलिया ने
ब्लैक कलर का आउटफिटच कैरी किया हुआ ता तो वहीं रणबीर ने सफेद टीशर्ट कैरी हुई थी
और साथ ही उन्होंने कैप भी लगाई हुई थी।

बता दें कि मां
बनने के बाद पहली बार था कि आलिया पति रणबीर के साथ नए घर का मुआयना करने पहुंची
हो। हालांकि
, मां बनने से पहले रणबीर और आलिया दोनों ही अपने
नए घर के काम को देखने यहां आ चुके है,लेकिन अब माता-पिता बनने के बाद पहली बार ये
दोनों अपने सपनों के घर का जायजा लेने पहुंचे। अब इनका ये धर कब तक बनकर तैयार
होता है और दोनों कब यहां अपने सपनों का आशियाना बसाते है, ये देखने वाली बात
होगी।

रणबीर के वर्कफ्रंट
की बात करें, तो वो फिल्म
एनिमल और तू झूठी मैं
मक्कार
में नजर आने वाले और
आलिया फिल्म
जी ले जरा
और फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानीमें नजर आने वाली है।

Advertisement
Next Article