For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर और सैफ की बहस, छोटे नवाब का गुस्सा

राज कपूर फेस्टिवल में रणबीर और सैफ की बहस का वीडियो वायरल

12:52 PM Dec 16, 2024 IST | Prachi Kumawat

राज कपूर फेस्टिवल में रणबीर और सैफ की बहस का वीडियो वायरल

कपूर खानदान के इवेंट में रणबीर और सैफ की बहस  छोटे नवाब का गुस्सा

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल: राज कपूर के सम्मान में रखे गए ग्रैंड इवेंट में सब मस्ती और हंसी-मजाक करते दिखाई दिए। हर तरफ मस्ती और हंसी-मजाक का माहौल था। ग्रैंड इवेंट की कई क्लिप्स इंटरनेट पर वायरल होती दिख रही हैं। लेकिन एक ऐसी वीडियो भी सामने आई है जिसे देख कर लग रहा है कि रेड कार्पेट पर थोड़ी स्ट्रेसफुल सिचुएशन भी हो गई थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि रणबीर कपूर और सैफ अली खान के बीच कुछ गर्मागर्मी सी दिख रही है। लग रहा है कि राज कपूर के सम्मान में रखे गए ग्रैंड इवेंट में सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच बहस हो गई।

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ और रणबीर के बीच कुछ बहस होती दिख रही है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि जब रणबीर सैफ को स्क्रीनिंग की तरफ ले जाने लगे तो सैफ चिढ़े हुए दिखे। जब रणबीर उन्हें गाइड कर रहे थे तो सैफ उन्हें ‘ओके’ कहते नजर आए। बात कुछ साफ साफ तो नहीं कही जा सकती लेकिन वीडियो देखकर कुछ ऐसा ही लगता है। राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के लिए सैफ शुक्रवार (13 दिसंबर) को कपूर परिवार के साथ राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो फेस्टिवल के वक़्त की ही है।

प्रधानमंत्री मोदी भी थे आमंत्रित

पिछले हफ्ते सैफ और रणबीर कपूर पुरे कपूर परिवार के साथ नई दिल्ली आए थे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिल्म फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया और राज कपूर की विरासत के बारे में बात की। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक हालिया इंटरव्यू में सैफ ने इस मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. सैफ ने कहा, “उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में पूछा और कहा कि उन्हें लगता है कि हम (बेटों) तैमूर (अली खान) और जहांगीर (अली खान) को उनसे मिलने के लिए लाएंगे! उन्होंने उनके लिए एक पेपर पर ऑटोग्राफ भी दिए।”

फेस्टिवल में हुई राज कपूर की फिल्मों की स्क्रीनिंग

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में उनकी 10 सबसे बड़ी फिल्में दिखाई गई। इस फेस्टिवल में राज कपूर की लगभग चार दशकों की सबसे मशहूर फिल्में दिखाई गई। इनमें आग (1948), बरसात (1949), आवारा (1951), श्री 420 (1955), जागते रहो (1956), जिस देश में गंगा बहती है (1960), संगम (1964), मेरा नाम जोकर (1970), बॉबी (1973) और राम तेरी गंगा मैली (1985) शामिल थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×