W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranbir-Deepika Relationship: Ranbir Kapoor और Deepika Padukone के ब्रेकअप पर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- "सिर्फ एक ही"

04:35 PM Sep 13, 2025 IST | Anjali Dahiya
ranbir deepika relationship  ranbir kapoor और deepika padukone के ब्रेकअप पर नीतू कपूर ने तोड़ी चुप्पी  कहा   सिर्फ एक ही
Ranbir- Deepika Relationship
Advertisement

Ranbir-Deepika Relationship: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक थी। 2007 में इंडस्ट्री में आने के बाद, इस पूर्व जोड़े ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले और चर्चित कपल होने के बाद, उनका रिश्ता एक कड़वाहट के साथ खत्म हुआ। ब्रेकअप के कई साल बाद, रणबीर ने कई इंटरव्यूज़ में दीपिका को धोखा देने की बात स्वीकार की। हाल ही में, नीतू कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह रणबीर के ब्रेकअप का समर्थन करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि रणबीर उस रिश्ते में खुद नहीं थे और उन्हें ब्रेकअप कर लेना चाहिए।

Ranbir-Deepika Relationship

नीतू कपूर ने कहा- "मुझे नहीं लगता"

Ranbir-Deepika Relationship
Ranbir-Deepika Relationship

वायरल क्लिप सिमी गरेवाल के शो की है, जहाँ रणबीर एक मेहमान के रूप में आए थे और नीतू कपूर एक वीडियो फुटेज में बात करती नज़र आईं। इस अनुभवी अभिनेत्री ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनकी ज़्यादा गर्लफ्रेंड रही हैं; उनकी सिर्फ़ एक गर्लफ्रेंड रही है, दीपिका। मुझे लगता है कि शायद उनके रिश्ते में कुछ कमी थी। कुछ कमी थी, और शायद वह खुद में नहीं थे, और उन्हें रिश्ता तोड़ देना चाहिए था। हर किसी का रिश्ता होता है, और वे आगे बढ़ते हैं। अगर रिश्ता परफेक्ट होता, तो वे रिश्ता नहीं तोड़ते।" नीतू ने साफ कहा कि अगर रिश्ता परफेक्ट होता, तो ब्रेकअप की नौबत ही नहीं आती। नीतू कपूर ने यह भी खुलासा किया कि जब उनका बेटा दीपिका को डेट कर रहा था, तब वह “खुद से अलग” था।

 

दीपिका ने भी की थी रिश्ते पर बात

Ranbir-Deepika Relationship
Ranbir-Deepika Relationship

दीपिका पादुकोण ने भी एक पुराने इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को मजाक करना ही है तो रिश्ते में रहने की जरूरत नहीं। दीपिका ने बताया कि उन्होंने रणबीर को दूसरी बार मौका दिया था, क्योंकि वे मिन्नतें कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने रणबीर को रंगे हाथों पकड़ लिया। दीपिका ने कहा कि उस घटना के बाद उन्होंने तय कर लिया कि अब कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी।

दीपिका ने साफ कहा था कि पहली बार धोखा मिलने पर उन्हें लगा कि शायद गलती उनकी या रिश्ते की है। लेकिन जब ये आदत बन गई तो उन्हें समझ आया कि गलती रणबीर की ही है। उन्होंने कहा कि वो रिश्तों में बहुत देती हैं, लेकिन बदले में ज्यादा उम्मीद नहीं रखतीं। हालांकि, बेवफाई उनके लिए सबसे बड़ा धोखा है। एक बार विश्वास और इज्जत टूट जाए तो रिश्ता बचाना नामुमकिन हो जाता है।

दीपिका ने कहा कि इस रिश्ते के टूटने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो काफी रोईं, लेकिन खुद को संभाला और और मजबूत बनीं। दीपिका ने माना कि इस दर्द ने उन्हें और बेहतर इंसान बना दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि इस एक्सपीरियंस के लिए वे रणबीर को शुक्रिया भी कहती हैं, क्योंकि इससे उन्हें जिंदगी को नए तरीके से देखने की ताकत मिली।

 

 रणबीर कपूर- दीपिका का रिश्ता

Ranbir-Deepika Relationship
Ranbir-Deepika Relationship

2011 में रणबीर कपूर ने भी खुलकर माना कि उन्होंने दीपिका को धोखा दिया था। उन्होंने इसे अपनी अपरिपक्वता और अनुभवहीनता का नतीजा बताया। रणबीर ने कहा था कि समय के साथ वह मैच्योर हुए हैं और अपनी गलतियों से सीख चुके हैं। समय बीतने के साथ दोनों एक्टर्स ने अपनी जिंदगी में नए रिश्तों को अपनाया। दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की, जबकि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को अपना जीवनसाथी चुना। आज ये चारों न सिर्फ एक-दूसरे की खुशी में शामिल होते हैं, बल्कि दोस्ती भी निभाते हैं। दोनों की एक बेटी भी है।

 

Also Read: Homebound Release Date Announce: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म Homebound की रिलीज़ डेट आयी सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×