शादी के बाद पहली बार साथ दिखे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, फैंस पूछ बैठे ये सवाल
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बाद पहली बार साथ में स्पॉट किए गए। इस दौरान यह कपल ब्लैक कैजुअल में ट्विनिंग करता नजर आया। एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए रणबीर और आलिया ने पैपराजी का अभिवादन भी किया।
बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीते
काफी अरसे से रिलेशन में रहने के बाद अब फाइनली शादी की बंधन में बंध चुका है।
दोनों ने अपनी फैमली और कुछ करीबियों की मौजूदगी में 14 अप्रैल को सात फेरे लिए
थे। इनकी शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें लुट रही है। शादी
के कुछ दिनों बाद ही यह कपल अपने-अपने काम पर वापस लौट गया था। अब एक बार फिर ये
कपल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दोनों का साथ में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से
वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहे है इस वीडियो में बी-टाउन का ये
मोस्ट क्यूट कपल शादी के बाद पहली बार एक साथ नजर आए हैं। वीडियो में कपल इस दौरान ब्लैक कैजुअल में ट्विनिंग करते नजर आए।
जहां एक्टर ब्लैक टी-शर्ट और प्रिंटेड ब्लैक पजामा में नजर आए। साथ ही उन्होंने
ब्लैक कैप और व्हाइट शूज भी पहने थे। वहीं, उनकी वाइफ आलिया भी अपने पति के साथ पेयरिंग करते हुए ब्लैक
शर्ट और पैंट में दिखाई दीं।
बता दें कि एक
प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्पॉट हुए रणबीर और आलिया ने पैपराजी का अभिवादन भी
किया। इस वीडियो एक पैपराजी के सोशल मीडिया अकाउंट से ही शेयर किया गया है। बीते
महीने हुई अपनी शादी के बाद यह पहला मौका था जब रणबीर और आलिया एक साथ कही नजर आए
हो। इस वीडियो पर दोनों के फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
इस स्टार कपल के
फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर जमकर अपना प्यार भी लुटा रहे
है। वीडियो पर कमेंट करते हुए हुए एक यूजर ने लिखा, “आलिया जी के पति।” वहीं, कुछ प्रशंसक कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स करते भी दिख
रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में पूछा क्या शादी में आलिया के पसंदीदा दही चावल
परोसे गे थे?” वहीं, एक अन्य यूजर ने
पूछा “राखी सावंत को शादी में जूते छिपाने के 1 करोड़ रुपए मिलेंगे क्या?”
दोनों के
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में
पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र के अलावा रणबीर के पास
शमशेरा, एनिमल और लव रंजन की एक
अनटाइटल्ड फिल्म पाइपलाइन में है। वहीं, आलिया के पास रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, हॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म , जी ले जरा और डार्लिंग्स जैसी फिल्में हैं।