नवरात्रि सेलिब्रेशन में कैटरीना कैफ देखते ही रह गए रणबीर कपूर, EX कपल को साथ देख लोगों ने कही ये बात
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ हाल ही में साथ में नजर आए हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए और फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हुए।
बॉलीवुड के एक्स कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी उनके चाहने वालों को
बहुत पसंद आती है। इस एक्स कपल को फैंस ऑनस्क्रीन देखना चाहते है लेकिन अभी तक
फैंस की ये इच्छा बस एक इच्छा ही बनकर रह गई है। जहां कैटरीना एक्टर विक्की कौशल
के साथ शादी करके अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं।
वहीं रणबीर भी अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ अपने पहले बच्चे का दुनिया में आने
का इंतजार कर रहे हैं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर इस एक्स कपल कैट और रणबीर की
कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। एक्स कपल को साथ
देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल, दशहरा पर रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ केरल में एक नवरात्रि प्रोग्राम में
शामिल हुए थे। यह पूजा टॉप ज्वैलरी ब्रांड के मालिक ने रखी थी। जिसमें साउथ के कई
स्टार्स जैसे नागार्जुन, आर माधवन और प्रभु गणेशन ने शिरकत की थी। वहीं
बॉलीवुड से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ पहुंचे थे, इसी प्रोग्राम से उनकी कुछ
तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई है।
रणबीर ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पजामा पहना था जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे
हैं। तो वहीं कैटरीना पीच कलर के सूट में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही
हैं। हालांकि दोनों की साथ में फोटोज सामने नहीं आई हैं, इस दौरान ये
दोनों एक दूसरे से दूरी बनाते हुए दूर-दूर खड़े थे। वायरल तस्वीरों में से एक फोटो
में जहां कैट आरती लेती नजर आ रही हैं वही दूसरी साइड खड़े रणबीर उन्हें ताकते दिख
रहे हैं।
एक्स कपल को लंबे अरसे बाद एक साथ देखकर यूजर्स खुद को कॉमेंट करने से रोक
नहीं पा रहे हैं और तस्वीरों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई रणबीर का
मजाक उड़ा रहा है तो दोनों को साथ देखने की इच्छा जाहिर कर रहा है। वहीं ज्यादातर
लोग कैट की सादगी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। तो कुछ का कहना है कि रणबीर को
पछतावा हो रहा है कि उन्होंने कैट से शादी नहीं की।