Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनुपमा के सामने रणबीर कपूर ने बयां की अपनी इच्छा, वीडियो आग की तरह वायरल

टीवी जगत की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से बातचीत में रणबीर कपूर ने इस बताया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी?

01:13 PM Jul 11, 2022 IST | Desk Team

टीवी जगत की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से बातचीत में रणबीर कपूर ने इस बताया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी?

रणबीर कपूर इन दिनों काफी
चर्चे में है। बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या प्रोफेशनल एक्टर पूरी तरह से न्यूज
में छाए हुए हैं। रणबीर कपूर की फिल्म
शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में आनी वाली है। रणबीर
चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। इसलिए आर के इस फिल्म के प्रमोशन में
कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में रणबीर फिल्म को प्रमोट करने टेलीविजन की
दुनिया में पहंचे थे। जहां टीवी जगत की अनुपमा यानि रुपाली गांगुली से बातचीत में
उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी
?

Advertisement

रणबीर कपूर ने बताया बेटा चाहिए कि बेटी?

रविवार विद स्टार परिवार में रुपाली गांगुली शमशेरा एक्टर
रणबीर कपूर को पिता बनने से पहले की ट्रेनिंग दे रही थीं।
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली रणबीर
कपूर को सिखा रही थीं कि बच्चे को किस तरह पकड़ना है और किस तरह उसके डायपर चेंज
करने हैं। रणबीर कपूर ने इसी दौरान अपने दिल के कई राज खोल दिए और ये भी बता दिया
कि उन्हें बेटा चाहिए या बेटी।

इस बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने रुपाली गांगुली को बताया
कि उन्हें बेटी चाहिए। आपको बता दें कि अप्रैल में आलिया और रणबीर एक दूसरे से शादी
रचाया और आलिया भट्ट ने पिछले महीने जून में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह
मां बनने वाली हैं।

वैसे फैंस को रणबीर का ये वीडियो खूब पंसद आ रहा है। मशहूर
फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इस विडियो को अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर किया है। फैंस
इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

रणबीर-आलिया जल्द ही बड़े पर्दे पर एकसाथ दिखाई देने वाले
हैं। दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म में
ब्रह्मास्त्र में पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म
में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Advertisement
Next Article