Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रणबीर कपूर ने अभी तक नहीं देखी फिल्म 'जुग जुग जियो' का ट्रेलर,लॉन्च इवेंट में भावुक हुईं नीतू कपूर

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण। तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए। ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था।

10:10 AM May 24, 2022 IST | Desk Team

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण। तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए। ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था।

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर बुरी तरह से टूट गयी हैं।  वही एक्ट्रेस ने खुद के बिजी रखने के लिए लगातर कई शोज और फिल्मे कर रही हैं।  वह नीतू कपूर इन दिनों ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में बच्चों को जज करती नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही नीतू कपूर बी जल्द ही कारण जौहर की फिल्म  ‘जुग जुग जियो’ में भी नजर आने वाली हैं। वही इस फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही हैं।  और लोग अभी से  इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक दिख रहे हैं।  वही फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान नीतू कपूर काफी भावुक होते हुए भी दिखाई दी थी।  
Advertisement
इस वजह से भावुक हुई थी नीतू कपूर 
दरअसल ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं तुमसे ज्यादा किसी और की आभारी नहीं हो सकती करण।  तुमने मुझे प्रेरित किया और कहा कि मुझे दोबारा काम करना शुरू करना चाहिए।  ये मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला था।  आखिरकार हमने फिल्म को पूरा किया। मुझे यकीन है कि चिंटूजी जहां भी हैं, फिल्म देख रहे हैं और हमारे लिए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।  काश वो यहां होते। ये एक हिंदी फिल्म के साथ मेरी वापसी है और मैं एक ही समय में वास्तव में भावुक और उत्साहित हूं.’
रणबीर ने नहीं देखी फिल्म का ट्रेलर 
वही नीतू कपूर ने इमोशनल होते हुए आगे कहा की 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर के निधन के बाद  ‘मैं भावनात्मक रूप से बहुत सारी चीज़ों से जा रही थी, और कहीं न कहीं इस फिल्म ने मुझे सदमे से बाहर आने में मदद की।  मैं करण और राज को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मुझे फिर से कैमरा फेस करने और एक्टिंग करने के लिए सपोर्ट किया।  इमोशनली ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था।  अब ट्रेलर आउट हो गया है। मेरे बेटे रणबीर ने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इसे पसंद करेगा। 
फिल्म की अभी से हो रही जमकर तारीफ 
वही बात कर ले फिल्म की तो फिल्म के सभी स्टारकास्ट तो लाजावाब हैं ही वही फिल्म की स्टोरी भी लोगों को काफी प्रभावित कर रही हैं। दरअसल ये एक पारिवारिक मूवी हैं नीतू कपूर अनिल कपूर की ऑन-स्क्रीन पत्नी और वरुण धवन की ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म  में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं जो वरुण की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा फिल्में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नज़र आएंगे. फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Advertisement
Next Article