आखिरकार रणबीर कपूर ने खोला अपने लकी नंबर 8 के पीछे का राज, इस शख्स से जुड़ा है खास कनेक्शन
रणबीर कपूर हमेशा नंबर 8 को अपने पास रखते हैं। अभिनेत्रा के लिए यह नंबर इतना लकी क्यों है इस बात को उनके घरवालों के अलावा कोई नहीं जानता है। आखिरकार रणबीर ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि क्यों वो नंबर 8 को अपना लकी नंबर मानते हैं।
बी-टाउव के मोस्ट हैंडसम एक्टर
रणबीर कपूर हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी
करने के बाद वापस एक्टर अपने काम पर लौट चुके हैं। एक्टर के चाहने वाले इस बात को
भली-भांति जानते है कि एक्टर को नंबर 8 से कितना लगाव है, रणबीर हमेशा नंबर 8 को अपने पास रखते हैं। अभिनेत्रा
के लिए यह नंबर इतना लकी क्यों है इस बात को उनके घरवालों के अलावा कोई नहीं जानता
है और ऐसे में इस बात को जानने के लिए फैंस हमेशा ही बेकरार रहते हैं। आखिरकार
रणबीर ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है कि क्यों वो नंबर 8 को अपना लकी नंबर
मानते हैं।
दरअसल, रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई एक्टर्स ‘ऑल स्टार फुटबॉल मैच‘ में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंचे है। इस बीच
दुबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि उन्हें नंबर 8 से
इतना लगाव क्यों है।
बता दें कि रणबीर की फुटबॉल जर्सी का नंबर भी 8 ही है। ऐसे में सवाल उठना तो
लाजमी था कि आखिर उन्हें इस नंबर से इतना लगाव क्यों हैं। इस सवाल के जवाब में
एक्टर ने बताया कि, मुझे नंबर 8 से अजीब सी फेसिनेशन है, क्योंकि इसी दिन 8 जुलाई को मेरी मां का बर्थडे भी होता है। इसके अलावा नंबर 8
जिस तरह से दिखता है, ये इनफिनिटी को दर्शाता है इसलिए मैं हमेशा नंबर 8 पहनता हूं।
रणबीर के 8 नंबर के इस लगाव की वजह से ही उनकी शादी में भी नंबर 8 को हर जगह देखा गया। चाहे फिर वो दोनों की मेंहदी हो
या फिर आलिया के मंगलसूत्र और कलीरें सभी जगह नंबर 8 देखने को मिला। अपने पति
रणबीर को खुश करने के लिए ही आलिया ने अपने वेडिंग
लुक में खासतौर पर नंबर को शामिल किया था। जिसकी फैंस के बीच काफी चर्चा भी हुई
थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की फिल्म अभी ब्रह्मास्त्र और
शमशेरा पाइपलाइन में है। फिलहाल आलिया करण जौहर की फिल्म
रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर
सिंह नजर आने वाले हैं। तो वहीं रणबीर अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी है, इस
फिल्म में उनके साथ पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है।