Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

5वीं सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी Brahmastra, 3 दिन में पूरी की सेंचुरी

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को करीब 38-39 करोड़ का कलेक्शन कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। पहले वीकंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या रही इस फिल्म की कमाई के आंकड़े आइए जानते है।

10:57 AM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को करीब 38-39 करोड़ का कलेक्शन कर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। पहले वीकंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या रही इस फिल्म की कमाई के आंकड़े आइए जानते है।

रणबीर कपूर की मचअवेटिड
फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।
ब्रह्मास्त्र
पहले ही कई
रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी
है साथ ही फिल्म ने बॉक्स
ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्त्र को
लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के पहले
हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।

Advertisement

दरअसल, ओपनिंग डे पर फिल्म ने देश भर में करीब 31 करोड़ रुपये की कमाई की है
जबकि शनिवार को फिल्म ने 35.50 करोड़ का बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को करीब 38-39 करोड़ का कलेक्शन की और अन्य 4
करोड़ अन्य भाषाओं में रिलीज की कलेक्शन के आंकड़े हैं। इस तरह से फिल्म ने तीसरे
दिन लगभग 42-43 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह से फिल्म ने पहले वीकेंड में ही
105 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

खास बात ये है कि किसी भी फिल्म के लिए अपने पहले ही वीकेंड में बिना किसी
हॉलिडे के 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना काफी बड़ी बात है। ब्रह्मास्त्र ने रिलीज
के पहले दो दिनों में दुनिया भर में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 150 करोड़ का
आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी वीकेंड कलेक्शन में 11-12 करोड़ के साउथ बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन को भी जोड़ा गया है।

देखा जाए तो इस तरह से अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्मों मे ओपनिंग वीकेंड में
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी फिल्म हो सकती है।
ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवाने फिल्म ट्रेड
इंडस्ट्री के थिएटर मालिकों और दर्शकों के लिए भी एक खुशनुमा माहौल पैदा कर दिया
है। फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ तक की कमाई की है।

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र का बजट करीब 400
करोड़ रुपये है। यह फिल्म 3 अलग-अलग फॉर्मेंट 2 डी
, 3 डी और आईमैक्स 3 डी में
रिलीज हुई है।
ब्रह्मास्त्रको हिन्दी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ यानी पांच भाषाओं में रिलीज़
की गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि
ब्रह्मास्त्रको दुनिया भर में 8 हजार
स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है
,
जिसमें 5 हजार स्क्रीन्स
भारत में हैं और 3 हजार स्क्रीन्स विदेशों में हैं।

Advertisement
Next Article