Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ranbir Kapoor की लाडली Raha जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू?

10:50 AM Mar 14, 2024 IST | Priya Mishra

रणवीर और आलिया की बेटी राहा की जब भी कोई फोटोज सामने आती हैं तो वह जल्दी से वायरल हो जाती हैं राहा अब सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है हाल ही में आलिया की बड़ी बहन और मौसी पूजा ने बताया कि राहा बॉलीवुड में कब डेब्यू कर सकती हैं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने राहा को भट्ट फैमिली का सबसे बुद्धिमान सदस्य बताया हैं

 

 

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लाडली राहा अब सोशल मीडिया पर स्टार किड्स में से यूजर्स की फेवरेट बन चुकी हैं बीते साल क्रिसमस के मौके पर रणबीर-आलिया ने बेटी राहा को इंट्रोड्यूस करवाया मीडिया से, अब जब भी लाडली राहा अपने पापा रणबीर के साथ घूमने निकलती हैं, तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं राहा अपने पिता रणबीर कपूर की कितनी लाडली हैं, ये तो उनकी तस्वीरों से ही साफ छलकता है, लेकिन आलिया भट्ट का परिवार भी उन पर जान छिड़कता है राहा की मौसी पूजा भट्ट ने बताया कि छोटी सी उम्र में राहा कितनी बुद्धिमान हैं और ये भी बताया कि राहा बॉलीवुड में कब डेब्यू कर सकती हैं।

कब कर सकती हैं राहा डेब्यू

आपको बता दें भट्ट परिवार में आलिया से लेकर पूजा तक ने छोटी सी उम्र में ही अपना बॉलीवुड सफर शुरू कर दिया था, पूजा भट्ट ने बताया कि रणबीर और आलिया की बेटी राहा उनके परिवार की सबसे बड़ी स्टार हैं, ऐसा भी हो सकता है कि वह लोगों की उम्मीद से पहले ही अपना डेब्यू कर लें। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर 2023 में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था।

पूजा ने राहा को बताया बुद्धिमान

पूजा भट्ट ने कहा मैं आपको ये कह सकती हूं, की मुझे लगता है राहा हम सब में से सबसे बुद्धिमान हैं। मैं उस पल का इन्तजार कर रही हूं, जब वह हम सबको सलाह दे रही होंगी। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे भट्ट परिवार एक-दूसरे को सलाह देता है। उन्होंने कहा जल्द ही भट्ट फैमिली की सबसे यंग भट्ट भी जल्द ही अपनी बात कहना शुरू कर देंगी, इसकी मैं आपको गारंटी देती हूं। मुझे लगता है कि हमें अपनी आने वाली जनरेशन से सीखना चाहिए और यह एक चीज है जिसका हम खास ध्यान रखते हैं। जैसे कि एक एप्पल फोन का मॉडल हर नए के साथ बेहतर होता जाता है, तो इसलिए मुझे लगता है हम काफी अच्छा कर रहे हैं"।

Advertisement
Next Article