Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayana की शूटिंग पूरी होते ही सेट से लीक हुई तस्वीरें?
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यह मच अवेटेड फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज़ की जाएगी और हाल ही में इसके पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली गई है। सोमवार को शूटिंग खत्म होने के बाद सेट पर रैप अप पार्टी आयोजित की गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
रणबीर और रवि की दोस्ती
बता दें, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस फिल्म में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अभिनेता रवि दुबे (Ravi Dubey) लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे। माता सीता की भूमिका में साई पल्लवी को कास्ट किया गया है। फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी होने के बाद पूरी टीम ने सेट पर केक कटिंग सेलेब्रेशन किया, जिसमें रणबीर और रवि दुबे के बीच की दोस्ती और बॉन्डिंग साफ देखने को मिली।
FROM THE SETS OF RAMAYANA
PART:1 FINALLY WRAPS UP!!RAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/tBNNAVmGM7
— Cinegeek (@Cinegeek_RKF) June 30, 2025
डायरेक्टर ने दी इमोशनल स्पीच
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रवि दुबे एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। दोनों की गर्मजोशी से भरी मुलाकात ने दर्शकों को यह यकीन दिला दिया कि पर्दे पर भी इनकी कैमिस्ट्री बेहद दमदार होने वाली है। इस मौके पर डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने एक भावुक इमोशनल स्पीच दी, जिसके बाद पूरी स्टारकास्ट ने तालियों के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
साई पल्लवी नहीं आई नजर
हालांकि रैप अप पार्टी के वीडियो में एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) नजर नहीं आईं, जिससे फैंस उनके शामिल न होने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बावजूद इसके, शूटिंग खत्म होने की खबर से दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। बता दें कि ‘रामायण’ के सेट से पहले भी कई तस्वीरें और वीडियो लीक होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल टीज़र, पोस्टर या ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है।
Ranbir Kapoor & Ravi Dubey (Laxmana) giving speech on the shoot wrap of Ramayana!
RAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/X3Wh4bb1Ru
— Raymond. (@rayfilm) June 30, 2025
फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी खूब चर्चा रही है। खबरों के अनुसार, ‘केजीएफ’ फेम सुपरस्टार यश इस फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं। यश का यह रोल दर्शकों को एक बिल्कुल नया अंदाज़ दिखाने वाला है, जिसकी तैयारियों में वो काफी समय से जुटे हैं।
फैंस की बढ़ी उम्मीदें
नितेश तिवारी की यह फिल्म टेक्निकल तौर पर भी काफी ग्रैंड और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार कर रहे हैं ताकि इसे ग्लोबल ऑडियंस के सामने पेश किया जा सके। अब जब पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो दर्शकों को इसके फर्स्ट लुक और टीज़र का बेसब्री से इंतजार है। रणबीर कपूर, (Ranbir Kapoor) रवि दुबे और साई पल्लवी जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने इस मैथोलॉजिकल स्टोरी को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें: Low Bp या Anti- Ageing Injections ? ये बना Shefali Jhariwala की मोत का कारण