W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranbir की बहन हैं Riddhima Kapoor हैं बॉलीवुड की 'गॉसिप क्वीन', Alia Bhatt ने ननद के खोल दिए राज

रिद्धिमा कपूर इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आ रही हैं. इस शो में रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट एक एपिसोड में नजर आई हैं. उन्होंने रिद्धिमा को ननद से भी बढ़कर बताया.

05:05 AM Oct 24, 2024 IST | Anjali Dahiya

रिद्धिमा कपूर इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’ में नजर आ रही हैं. इस शो में रणबीर कपूर के बाद अब आलिया भट्ट एक एपिसोड में नजर आई हैं. उन्होंने रिद्धिमा को ननद से भी बढ़कर बताया.

ranbir की बहन हैं riddhima kapoor हैं बॉलीवुड की  गॉसिप क्वीन   alia bhatt ने ननद के खोल दिए राज

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में रियलिटी सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ सीजन 3 से स्क्रीन पर डेब्यू किया है. इस शो के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी ननद पर प्यार लुटाया साथ ही खुलासा किया कि रिद्धिमा ‘गॉसिप बम’ छोड़ने में रणबीर से आगे थीं. आलिया ने रिद्धिमा को राहा की ‘सबसे एंटरटेनिंग बुआ’ भी कहा.

Advertisement

आलिया ने रिद्दिमा को कहा गॉसिप क्वीन

Advertisement

गलाट्टा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी को आलिया भट्ट से एक मैसेज मिला था. आलिया ने कहा कि उन्हें रिद्धिमा पर बेहद गर्व है और कहा कि वह हमेशा ‘शानदार’ रही है. आलिया ने आगे खुलासा किया कि रिद्धिम गॉसिप क्वीन थी और वह इस मामले में अपने भाई रणबीर कपूर से भी आगे थीं. उन्होंने कहा, “अगर दुनिया में कोई है जिसके पास सारी खबरें हैं, तो वह रिद्धिमा है. वह लापरवाही से सबसे बड़े गॉसिपिंग बम गिरा देती है, और यह सब आम तौर पर सच साबित होता है. इसलिए, वह हम सभी से बहुत आगे है, खासकर अपने भाई से.”

Advertisement

राहा की सबसे एंटरटेनिंग बुआ हैं रिद्दिमा कपूर

आलिया ने इसके बाद अपनी बेटी राहा के साथ रिद्धिमा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, “सबसे एंटरटेनिंग, शानदार बुआ जिन्होंने राहा को हर तरह की चीजें सिखाई हैं.” आलिया ने आगे बताया कि उनकी वजह से वह लगातार राहा के लिए उमा जोशी ये ये गा रही थीं. रिद्धिमा को ‘ननद’ नहीं बल्कि ‘बहन’ कहते हुए आलिया ने कहा कि वह उन्हें अपनी लाइफ में पाकर काफी ग्रेटफुल हैं.

आलिया के मैसेज पर रिद्धिमा ने कैसे किया रिएक्ट?

आलिया भट्ट के मैसेज पर रिएक्शन देते हुए, रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक-दूसरे के साथ अपने कंफर्ट के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने आलिया और रणबीर को उनकी जगह देना सुनिश्चित किया. रिद्धिमा ने बताया कि आलिया परिवार से जुड़ने के लिए काफी कोशिश करती हैं. उन्होंने यह कहकर निष्कर्ष निकाला कि उनका बॉन्ड बहुत ‘नेचुरली’ बना है.

इस बीच, फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. रिद्धिमा कपूर साहनी के अलावा, कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी भी शो में शामिल हुए नए चेहरे हैं. वहीं नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह, पहले दो सीज़न का हिस्सा थीं, तीसरी किस्त में भी वे नजर आ रही हैं. इस सीज़न में दिल्ली और मुंबई की लेडीज के बीच फेस-ऑफ होता है.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×