W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मां दुर्गा का पंडाल या चर्च! हिंदुओं का फूटा गुस्सा, पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जानें कहां शुरू हुआ ये विवाद

02:59 PM Sep 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
मां दुर्गा का पंडाल या चर्च  हिंदुओं का फूटा गुस्सा  पुलिस प्रशासन अलर्ट  जानें कहां शुरू हुआ ये विवाद
Ranchi Durga Puja Pandal
Advertisement

Ranchi Durga Puja Pandal: शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है। इस नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बीच, देश भर में देवी दुर्गा को समर्पित भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। कई जगहों पर पंडालों को अनोखा रूप देने के लिए अनोखी थीम पर पंडाल बनाए जा रहे हैं। इसी बीच, झारखंड की राजधानी रांची चर्चा में है। यहां का दुर्गा पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है। देवी दुर्गा को समर्पित इस अनोखे पंडाल ने विवाद खड़ा कर दिया है।

लोग सोशल मीडिया से लेकर बाज़ारों तक इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। तो चलिए जानते है क्या है इस पूजा पंडाल का पूरा विवाद, जिसको लेकर मामला गरमाया हुआ है। पंडाल को लेकर हिंदुओं में गुस्सा है।

Jharkhand News Today: किस वजह से हिंदुओं को पहुंचा ठेस?

Ranchi Durga Puja Pandal
Ranchi Durga Puja Pandal

बता दें कि रांची के रातू स्थित RRR स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से बनाएं गए दुर्गा पूजा पंडाल ने इस साल एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। पंडाल को इटली के रोम में स्थित वेटिकन संग्रहालय के तौर पर तैयार किया गया है, जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, जनजाति सुरक्षा मंच आदि संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। हिंदुओं संगठनों का कहना है कि दुर्गा पूजा पंडाल को चर्च का रूप देना हिंदू आस्था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

Durga Puja Pandal News Ranchi: क्या है पंडाल विवाद?

Durga Puja Pandal News Ranchi
Durga Puja Pandal News Ranchi

इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों प्रवक्ता ने एक्स पोस्ट को लेकर आरोप लगाया है कि जेएमएम नेता के नेतृत्व में बना ये पंडाल, "कोई पूजा पंडाल नहीं बल्कि "धर्मांतरण का अड्डा" बन गया है। उन्होंने इसे हिन्दुओं की आस्था के साथ सरकारी खेल बताया है. उन्होंने आगे इस पूजा पंडाल का विरोध करते हुए कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

Ranchi Durga Puja Pandal: पंडाल आयोजक का बयान

Durga Puja Pandal News Ranchi
Durga Puja Pandal News Ranchi

पूजा पंडाल के आयोजकों के मुताबिक़ यह पंडाल 85 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। यह शहर के सबसे महंगे पंडालों में से एक है। इसकी लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 45 फीट है। इसके निर्माण में 70-80 कारीगर युद्धस्तर पर लगे हुए हैं। पंडाल में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था है और इसके चारों ओर खाने-पीने के कई स्टॉल लगे हैं। हालांकि, आयोजक पंडाल के अध्यक्ष का कहना है कि यह पंडाल पूरी तरह से पर्यायवरण अनुकूल है। इसे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उदेश्य से नहीं बनाया गया है।

Also Read:-Skandamata Ki Aarti Lyrics: नवरात्रि के पांचवें व्रत में मां स्कंदमाता की गाएं ये आरती, इस कथा को सुनने से होगी हर मनोकामना पूरी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×