W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौत का सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार, 20 बच्चों की  मौत के बाद बड़ा एक्शन

10:07 AM Oct 09, 2025 IST | Neha Singh
मौत का सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार  20 बच्चों की  मौत के बाद बड़ा एक्शन
Ranganathan Govindan Arrest

Ranganathan Govindan Arrest: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण 20 बच्चों की मौत के बाद दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है। चेन्नई पुलिस की सहायता से मध्य प्रदेश पुलिस ने यह कार्रवाई की। जानकारी सामने आई है कि कंपनी मालिक रंगनाथन को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Ranganathan Govindan Arrest: छिंदवाड़ा में 20 बच्चों की मौत

मासूम बच्चों की मौत के बाद कंपनी मालिक रंगनाथन फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे अरेस्ट कर लिया। रंगनाथन को आगे की जांच के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया जा रहा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 20 बच्चों की जिस 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से मौत हुई थी, वह श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स ने बनाई थी।

Advertisement

Ranganathan Govindan Arrest
Ranganathan Govindan Arrest (source: sociaL Media)

Coldrief Manufacturer Arrested

जांच में खुलासा हुआ कि सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी, जिससे बच्चों के गुर्दे (किडनी) फेल हो गए। इस घातक लापरवाही के बाद राज्य सरकार ने श्रीसन फार्मा के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया। मामले में सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी जमानत याचिका भी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एडीजे), परासिया ने खारिज कर दी।

Advertisement

Coldrief Syrup Deaths

मृतकों में छिंदवाड़ा जिले के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद मामले में सीएमएचओ डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को पद से हटा दिया गया, जबकि डॉ. सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।

Coldrief Manufacturer Arrested
Coldrief Manufacturer Arrested (source: sociaL Media)

इसके अलावा, तमिलनाडु की दवा कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का कहना है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी अपराधी बच न पाए। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Scooter Blast: दो स्कूटर में भीषण विस्फोट, 8 लोग घायल, दूर तक गूंजी आवाज, आसपास की दुकानों में आई दरार

Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
Advertisement
×