टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जन्म के वक़्त पंजाबी बच्चे से हो गयी थी रानी मुखर्जी की अदला-बदली, मां ने ऐसे तलाशी थी अपनी बच्ची

बॉलीवुड की एक समय की हिट एक्ट्रेस कही जाने वाली रानी मुखर्जी के एक्टिंग के सभी दीवाने हुआ करते थे।वही रानी के प्रोफेशनल लाइफ की कहानी तो अधिकांश लोग जानते हैं लेकिन रानी की पर्सनल लाइफ की स्टोरी तो शायद ही किसी को पता होगी। तो आज के इस रिपोर्ट में हम आपको रानी के पर्सनल लाइफ से जुडी एक इंट्रेस्टिंग किस्सा बताने जा रहे हैं।

11:19 AM Oct 06, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड की एक समय की हिट एक्ट्रेस कही जाने वाली रानी मुखर्जी के एक्टिंग के सभी दीवाने हुआ करते थे।वही रानी के प्रोफेशनल लाइफ की कहानी तो अधिकांश लोग जानते हैं लेकिन रानी की पर्सनल लाइफ की स्टोरी तो शायद ही किसी को पता होगी। तो आज के इस रिपोर्ट में हम आपको रानी के पर्सनल लाइफ से जुडी एक इंट्रेस्टिंग किस्सा बताने जा रहे हैं।

बॉलीवुड की एक समय की हिट एक्ट्रेस कही जाने वाली रानी मुखर्जी के एक्टिंग के सभी दीवाने हुआ करते थे। अपने समय में रानी बैक टू बैक हिट पिक्चर दिया करती थी। हालांकि अभी भी रानी का परदे पर जादू खत्म नहीं हुआ हैं। आज भी रानी मुखर्जी की फिल्मों को दर्शक उतना ही प्यार देते हैं। वही रानी के प्रोफेशनल लाइफ की कहानी तो अधिकांश लोग जानते हैं लेकिन रानी की पर्सनल लाइफ की स्टोरी तो शायद ही किसी को पता होगी। तो आज के इस रिपोर्ट में हम आपको रानी के पर्सनल लाइफ से जुडी एक इंट्रेस्टिंग किस्सा बताने जा रहे हैं। जिसे सुन आप भी शॉक हो जाएंगे। 
दरअसल सिमी गरेवाल के टॉक शो में रानी मुखर्जी ने बताया था कि जन्म के बाद वह किसी और बच्ची के साथ बदल गई थीं। लेकिन उनकी मां कृष्णा मुखर्जी को पता चल गया था कि ये बच्ची रानी नहीं हैं। रानी ने बताया कि जब बच्चे पैदा होते हैं तो उन्हें कुछ टैग दिया जाता है. तो नर्स मुझे लेकर गई और फिर वापस लाई। मेरी मां मेरे अंकल से बाते करने में बिजी थीं। लेकिन जब मां ने उस बच्ची को देखा तो कहा, हे भगवान! ये मेरी बच्ची नहीं है। मेरे बच्ची की आंखें भूरी हैं जाओ मेरी बच्ची को ढूंडो। 
वही रानी ने आगे बताया की मेरी मां बस यही बात कहती रही की ‘ये मेरी बच्ची नहीं हैं’ और नर्स ने कहा नहीं नहीं, यही आपकी बच्ची है तो वहीं मेरे अंकल कहने लगे कि कैसे ये आपकी बच्ची नहीं है। यही आपकी बच्ची है. इसे ध्यान से देखिए, जब बच्चे पैदा होते हैं तो एक जैसे ही दिखते हैं। इस पर मेरी मां ने कहा, नहीं उसकी आंखे लाइट थीं। इसके बाद मां ने कहा कि मैं देखती हूं मेरी बच्ची कहां हैं? रानी ने बताया कि इसके बाद वह उस स्थिति में हर कमरे में गई हैं और हर बेड को चेक किया है। आखिरकार मैं एक सरदार जी के कमरे में मिली. जिसकी पहले से 6 बेटियां थीं और ये सातवी थी। 
इसके बाद आज भी मेरी मां मजाक उड़ाती है कि तुम एक पंजाबी हो। मेरी गलती थी जिस कारण से तुम हमारे परिवार में आई। वही रानी ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं। साथ ही बॉलीवुड के कई ए लिस्टर एक्टर्स के साथ लीड रोले में नजर भी आई हैं। 
वही रानी ने साल 2014 में फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचा ली थी। जिसके बाद दोनों की एक बेटी भी हैं। वही आदित्य चोपड़ा पहले से शादीशुदा थे। लेकिन फिर उनके तलाक के बाद रानी और आदित्य की नजदीकियां बढ़ी और दोनों के एक दूसरे से शादी कर ली। और आज दोनों खुशहाल ज़िन्दगी बिता रहे हैं। 
 
Advertisement
Advertisement
Next Article